---विज्ञापन---

Israel Hamas War: गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल ‘आउट ऑफ सर्विस’, तीन बच्चों की मौत

Israel Hamas War Gaza Hospital: आसपास के क्षेत्र में लगातार इजरायली गोलीबारी के कारण अस्पताल सेवा से 'आउट ऑफ सर्विस' चल रहा है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 11, 2023 22:15
Share :
Israel-Hams War, Gaza City
Israel-Hams War

Israel Hamas War Gaza Hospital: हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से शनिवार को बताया गया कि उत्तरी गाजा में स्थित अल-शिफा अस्पताल की नवजात इकाई में तीन शिशुओं की मौत हो गई। सीएनएन के अनुसार, आसपास के क्षेत्र में लगातार इजरायली गोलीबारी के कारण अस्पताल सेवा से ‘आउट ऑफ सर्विस’ चल रहा है। हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक डॉ. मुनीर अल-बुर्श के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि नवजात वार्ड के डॉक्टरों को अब उन 36 शिशुओं को हाथ से कृत्रिम सांस देने पर मजबूर होना पड़ा है। हालांकि इजराइल ने अस्पताल पर किसी भी तरह के हमले से इनकार किया है।

बर्श ने यह भी कहा कि अस्पताल चारों दिशाओं से घिरा हुआ है। अस्पताल में 400 लोगों का इलाज किया जा रहा था और लगभग 20,000 विस्थापित लोग अस्पताल परिसर में आश्रय मांग रहे थे। इजराइल इस बीच गाजा के अस्पतालों को घेरे हुए है। उसे अंदेशा है कि हमास के आतंकी अस्पतालों में छिपे हुए हैं।

---विज्ञापन---

गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अशरफ अल-किद्रा ने कहा कि वह अल-शिफा परिसर के अंदर फंस गए थे। डॉ. क़िद्रा ने सीएनएन को दिए एक बयान में कहा कि इजराइली गोलाबारी द्वारा बार-बार निशाना बनाए जाने के बाद अस्पताल परिसर “सेवा से बाहर” है। डॉक्टर के अनुसार, “गहन चिकित्सा इकाई, बाल चिकित्सा विभाग और ऑक्सीजन उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया है।”

आईडीएफ ने लगातार कहा है कि हमास अपने सैन्य अभियानों के लिए गाजा अस्पतालों और अन्य नागरिक बुनियादी ढांचे का उपयोग कर रहा है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इसने उत्तरी गाजा में नागरिकों को दक्षिण की ओर जाने की चेतावनी भी दी है।

इसके अलावा, हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने इजराइल और हमास के बीच युद्ध को लंबे समय तक खींचने का आह्वान किया है। उसका कहना है कि दबाव बढ़ाने की जरूरत है। प्रतिरोध के आंदोलनों के लिए समय आवश्यक है।

7 अक्टूबर के हमास के हमले के बाद से अमेरिका की ओर से दी गई 14 अरब डॉलर की सैन्य सहायता के बावजूद इजरायल की अर्थव्यवस्था को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है। इस बीच, इजराइल रक्षा बलों ने कहा कि उसके एक टैंक ने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल स्क्वाड पर हमला किया, जो अरब अल-अरामशे के उत्तरी गांव के पास हमले की तैयारी कर रहा था।

आईडीएफ ने कहा कि आज सीमा पर आईडीएफ चौकियों पर मोर्टार और एंटी टैंक मिसाइलें भी दागी गईं। आईडीएफ का कहना है कि सैनिक दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह साइटों पर तोपखाने की गोलाबारी से जवाब दे रहे हैं। आईडीएफ ने हमास की नासेर राडवान कंपनी के कमांडर अहमद सियाम को ढेर करने का भी दावा किया है।

ये भी पढ़ें: Ground Report: इजराइल-हमास के बीच वजूद की लड़ाई और भड़केगी या होगा अंत, तीसरे विश्वयुद्ध की आहट तो नहीं?

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 11, 2023 10:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें