इजरायल और गाजा के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दूसरे दिन इजरायल ने गाजा पर अटैक किया। इजरायल रक्षा बलों ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को गाजा शहर और खान यूनिस पर अटैक किया। इसमें 25 लोग मारे गए, जबकि 77 घायल हो गए। इससे पहले मंगलवार को इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले किए थे।
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार सीजफायर के बाद इजरायल ने उल्लंघन करते हुए गाजा पर 393 हमले किए हैं, जिनमें 280 लोग मारे गए और 672 लोग घायल हुए हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने इजरायली रक्षा बलों ने एयर स्ट्राइक की थी। इसमें गाजा में 9 लोग मारे गए थे। यह हमला अमेरिका के सीजफायर कराने के बाद हुआ था।
खबर अपडेट की जा रही है…










