---विज्ञापन---

दुनिया

इजरायल ने गाजा सिटी और यूनिस शहरों पर किया अटैक, 25 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल

इजरायल ने एक बार फिर गाजा के ऊपर हमला किया है। इसमें गाजा शहर और यूनिस शहर में 25 लोग मारे गए। इसके अलावा दोनों शहरों में 70 से ज्यादा लोग घायल हुए। बीते कल ही इजरायल ने हमास के कैंप पर बड़ा हमला किया था। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 20, 2025 12:35
इजरायल ने सिटी और यूनिस पर किया अटैक

इजरायल और गाजा के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दूसरे दिन इजरायल ने गाजा पर अटैक किया। इजरायल रक्षा बलों ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को गाजा शहर और खान यूनिस पर अटैक किया। इसमें 25 लोग मारे गए, जबकि 77 घायल हो गए। इससे पहले मंगलवार को इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले किए थे।

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार सीजफायर के बाद इजरायल ने उल्लंघन करते हुए गाजा पर 393 हमले किए हैं, जिनमें 280 लोग मारे गए और 672 लोग घायल हुए हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने इजरायली रक्षा बलों ने एयर स्ट्राइक की थी। इसमें गाजा में 9 लोग मारे गए थे। यह हमला अमेरिका के सीजफायर कराने के बाद हुआ था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में फिलिस्तीनी कैंप पर की एयर स्ट्राइक, हमास के 11 आतंकियों की मौत

बता दें इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सेना को गाजा पट्टी में तुरंत जोरदार हमले करने के निर्देश दिए थे। ये हमले उसी आदेश के बाद हो रहे हैं। इससे पहले इजराइल ने गाजा में हमले करने के अपने फैसले के बारे में अमेरिका को पहले ही बताया था। सीएनएन को एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि हमास के उग्रवादियों ने पीली रेखा के पूर्व में इजरायली सेना पर हमला किया, जो गाजा के इजरायली कब्जे वाले हिस्से को बाकी एन्क्लेव से अलग करती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हमास का डोनाल्ड ट्रंप को झटका, ट्रंप की गाजा शांति योजना को किया रिजेक्ट, UNSC ने दी प्लान को मंजूरी

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, राफा क्षेत्र में तैनात सैनिकों पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) और स्नाइपर फायरिंग की गई। हमले के बाद, इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने चेतावनी दी कि हमास को इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के कर्मियों को निशाना बनाने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। काट्ज ने कहा कि इजराइल इसका कड़ा जवाब देगा।

First published on: Nov 20, 2025 06:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.