इजरायल ने एक बार फिर फिलिस्तीनियों पर हमला किया है। इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के शिविर पर एयर स्ट्राइक की। हमले में अभी तक 11 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला इस शिविर पर हुआ है, जहां हमास की ट्रैनिंग होती थी। इजरायली सेना ने कहा कि कैंप में इजरायल और उसकी सेना के खिलाफ हमले की तैयारी की जा रही थी। कहा कि इजरायली सेना हमास के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रखेगी। चाहे हमास कहीं भी सक्रिय हो।
सरकारी मीडिया और सरकारी अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को दक्षिणी लेबनान में एक फिलिस्तीनी शरणार्थी कैंप में इजरायल ने एयर स्ट्राइक की। इस हवाई हमले में अब तक 11 लोग मारे गए। कई लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि इजरायल हिज्बुल्लाह युद्ध 1 साल पर पहले सीजफायर हो चुका है। उसके बाद से लेबनान पर यह सबसे घातक हमला था।
यह भी पढ़ें: हमास का डोनाल्ड ट्रंप को झटका, ट्रंप की गाजा शांति योजना को किया रिजेक्ट, UNSC ने दी प्लान को मंजूरी
इधर, हमास ने एक बयान में हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमला एक खेल के मैदान पर हुआ तथा इस बात से इनकार किया कि यह कोई प्रशिक्षण परिसर था। पिछले दो सालों में लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों में उग्रवादी हिजबुल्लाह समूह के साथ-साथ हमास जैसे फिलिस्तीनी गुटों के कई अधिकारी मारे गए हैं।
बता दें कि हमास के उप राजनीतिक प्रमुख और समूह की सैन्य शाखा के संस्थापक सालेह अरोरी 2 जनवरी 2024 को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में ड्रोन हमले में मारे गए। तब से हमास के कई अन्य अधिकारी हमलों में मारे गए हैं। हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसी हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर आक्रमण किया जिसमें हजारों फिलिस्तीनी मारे गए।
यह भी पढ़ें: इजरायल ने गाजा पर किया बड़ा हमला तो आया ट्रंप का बयान, बोले-समझौते पर नहीं होगा खतरा










