---विज्ञापन---

दुनिया

गाजा में फिर इजरायल की एयर स्ट्राइक, 100 की मौत; IDF बोली- मिसाइल गिराने में हुई चूक

Israel Hamas War: इजरायल की सेना ने गाजा में फिर हवाई हमला किया है, जिसमें 100 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं, वहीं इजरायल की सेना ने बच्चों पर हमले को मिसाइल में आई टेक्निकल एरर बताया है। बच्चों पर हमले को लेकर स्पष्टीकरण भी दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 14, 2025 08:51
Israel Hamas War | Gaza | World News
इजरायल की सेना ने गाजा में हमले पहले से तेज और ज्यादा कर दिए हैं।

Israel Hamas War Update: गाजा में इजरायली सेना के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं। इजरायली सेना के ताजा हवाई हमले में रविवार सुबह से आज सोमवार सुबह तक 100 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही इजरायल और हमास की जंग में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 58000 तक पहुंच गई है। अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा शहर के एक बाजार में इजरायली सेना ने मिसाइल दागी थी, जिसमें मेडिकल एडवाइजर अहमद कंदील सहित 12 लोगों की मौत हुई है। इजरायल का सबसे घातक हमला नुसेरात रिफ्यूजी कैंप में हुआ था, जहां मिसाइल अटैक में 10 लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों में ज्यादा बच्चे थे, जो पीने का पानी लेने के लिए कतार में खड़े थे। इस हमले में 17 लोग घायल भी हुए थे।

यह भी पढ़ें:गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई का विरोध करने पर भड़के PM नेतन्याहू, इन देशों को लगाई फटकार

---विज्ञापन---

इजरायल का टारगेट सरकारी कर्मचारी और सेना-पुलिस

हालांकि इजरायली सेना ने इस हमले पर स्पष्टीकरण दिया है कि इजरायल की सेना अब गाजा के सरकारी कर्मियों, पुलिस जवानों और सुरक्षाकर्मियों को टारगेट कर रही है। सेना ने रविवार सुबह फिलिस्तीनी सेना के लड़ाकों को निशाना बनाया था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल रास्ता भटक गई और बच्चों पर गिर गई। बता दें कि इजरायल की नाकेबंदी के कारण गाजा जलसंकट झेल रहा है, जिसके कारण लोगों को जान का जोखिम उठाकर कई मील का सफर तय करना पड़ रहा है। लोग उत्तर से राफा तक 15 किलोमीटर तक की यात्रा करते हैं, ताकि उन्हें खाने के पैकेट और पीने का पानी मिले। कई लोग वाहनों में तो कई लोग पैदल सफर करते हैं। इस वजह से उन्हें इजरायली सेना की सीधी गोलीबारी का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें:गाजा में अपने लोगों को क्यों मौत के घाट उतार रही थी इजराइली सेना? नेतन्याहू के पुराने साथी ने खोले राज

---विज्ञापन---

अक्टूबर 2023 से चल रही इजरायल-हमास में जंग

बता दें कि इजरायल ने फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास का खात्मा करने के लिए 7 अक्टूबर 2023 को गाजा में हमला किया था। तब से आज 14 जुलाई 2025 तक जंग में 58026 लोगों की मौत हो चुकी है। 138500 से अधिक घायल हुए हैं। जंग में जान गंवाने वाले लोगों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। इजरायल की सेना का मेन टारगेट गाजा पट्टी है। फिलिस्तीन के पश्चिमी तट और इजरायल-लेबनान सीमा पर सबसे ज्यादा हमले हुए हैं। रॉकेट, मिसाइलें, ड्रोन से अटैक करके सैन्य ठिकानों और रिहायशी इलाकों में हमला किया जा रहा है। हमास की जवाबी कार्रवाई में करीब 1200 इजरायली मारे गए और 251 लोग बंधक बनाए गए। इजरायली सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स शुरू किया।

यह भी पढ़ें:Video: सीजफायर को लेकर अंतिम मौके पर क्यों पलटे इजराइल-हमास? 5 पॉइंट्स में समझें

कई देश कर रहे युद्धविराम कराने की कोशिश

संयुक्त राष्ट्र और कई देशों ने इजरायल और हमास से युद्धविराम करने की अपील की है, लेकिन इजरायल ने गाजा में हमास का खात्मा करने का संकल्प लिया हुआ है। कतर और मिस्र ने भी मध्यस्थता करने की कोशिश की। नवंबर 2023 में 7 दिन का युद्धविराम हुआ था। इस दौरान 80 इजरायली बंधकों को रिहा करके 240 फिलिस्तीनी कैदियों कि रिहाई कराई गई थी। जंग में अमेरिका अपने दोस्त इजरायल का समर्थन कर रहा है। ईरान, लेबनान, हिजबुल्लाह हमास का साथ दे रहे हैं।

First published on: Jul 14, 2025 08:17 AM

संबंधित खबरें