---विज्ञापन---

दुनिया

इराक में बने श्रीलंका जैसे हालात, प्रदर्शनकारियों ने संसद पर किया कब्जा

नई दिल्ली: इराक में अब श्रीलंका जैसा विरोध देखने को मिल रहा है। बगदाद में बुधवार को आक्रोशित सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन पर कब्जा कर लिया। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर प्रदर्शनकारी इराकी शिया लीडर मुक्तदा अल सदर के समर्थक हैं। प्रदर्शनकारी ईरान समर्थित पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के लिए पूर्व मंत्री और पूर्व […]

Author Published By : Pankaj Mishra Updated: Apr 4, 2025 18:37

नई दिल्ली: इराक में अब श्रीलंका जैसा विरोध देखने को मिल रहा है। बगदाद में बुधवार को आक्रोशित सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन पर कब्जा कर लिया। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर प्रदर्शनकारी इराकी शिया लीडर मुक्तदा अल सदर के समर्थक हैं। प्रदर्शनकारी ईरान समर्थित पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के लिए पूर्व मंत्री और पूर्व प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद शिया अल-सुदानी की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं।

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त संसद भवन के अंदर सिर्फ सुरक्षाकर्मी मौजूद थे और वे प्रदर्शनकारियों को आसानी से अंदर जाने दे रहे थे। प्रदर्शनकारी पूर्व मंत्री और पूर्व प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद शिया अल-सुदानी की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं, जो प्रीमियर के लिए ईरान-समर्थक समन्वय ढांचे की पसंद हैं।

---विज्ञापन---

इस बीच प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने प्रदर्शनकारियों से ग्रीन जोन से तुरंत वापस जाने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सुरक्षा बल राज्य संस्थानों और विदेशी मिशनों की सुरक्षा व्यवस्था को किसी भी तरह के नुकसान से रोकें।

आपको बता दें कि मौलवी अल-सदर के गुट ने इराक के अक्टूबर 2021 के चुनाव में 73 सीटें जीतीं थीं, जिससे यह 329 सीटों वाली संसद में सबसे बड़ा गुट बन गया। लेकिन वोट के बाद से, नई सरकार बनाने के लिए बातचीत रुक गई है और अल-सदर राजनीतिक प्रक्रिया से हट गए।

---विज्ञापन---

उसके बाद से ही इराक में प्रदर्शन चल रहे हैं लेकिन अब इन प्रदर्शनों ने उग्र रूप ले लिया है और मामला देश की राजधानी और संसद तक पहुंच गया है। दरअसल, इरान समर्थित राजनीतिक पार्टियों ने अपने गठबंधन कोऑर्डिनेशन फ्रेमवर्क ब्लॉक की ओर से मोहम्मद अल-सुडानी को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है। ये पार्टियां शिया मुसलमानों की हैं. प्रदर्शनकारियों ने बगदाद के ग्रीन जोन में ‘सुडानी, बाहर जाओ’ के नारे भी लगाए।

First published on: Jul 14, 2021 11:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.