दुनिया घूमने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट है तो यह सपना कई बार मुश्किलों भरा हो सकता है। हाल ही में एक ट्रैवल व्लॉगर “On Road Indian” ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के साथ विदेश यात्रा में आने वाली परेशानियों को बताया। उन्होंने खुलकर कहा कि कई बार उन्हें सिर्फ भारतीय होने की वजह से शक की निगाहों से देखा जाता है और कुछ देशों में तो एंट्री ही मना कर दी जाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस पर बड़ी बहस शुरू हो गई।
भारतीय व्लॉगर का वीडियो हुआ वायरल
एक मशहूर ट्रैवल व्लॉगर ने भारतीय पासपोर्ट के साथ विदेश यात्रा करने में आने वाली दिक्कतों को उजागर किया है, जिससे सोशल मीडिया पर बड़ी बहस शुरू हो गई है। इंस्टाग्राम पर “On Road Indian” नाम से पहचान बनाने वाले इस कंटेंट क्रिएटर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि भारतीय पासपोर्ट होने की वजह से उन्हें कई बार विदेशों में शक की नजरों से देखा जाता है और कई बार तो एंट्री ही मना कर दी जाती है। उन्होंने वीडियो में अपने पासपोर्ट की ओर इशारा करते हुए कहा, “ये जो मेरे पास है, इसकी कोई वैल्यू नहीं है। थाईलैंड, मलेशिया, श्रीलंका से खुश मत हो जाओ। हमारे पासपोर्ट का बड़े देशों में कोई उपयोग नहीं है।”
मैं Travel Blog देखने का बहुत बड़ा शौकीन हूँ। मैं विश्व में घूम रहे ट्रैवलर्स को जानता हूँ,
जब हमारे देश के ट्रैवलर्स भारतीय पासपोर्ट को लेकर परेशान दिखाई देते हैं तब दुःख होता है।
---विज्ञापन---कुछ लोगों को लगता है कि हमारे देश का विदेशों में डंका बज रहा है🙏
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) April 16, 2025
जॉर्डन और मिस्र जैसे देशों में एंट्री से इनकार
व्लॉगर ने बताया कि उन्हें जॉर्डन जाने का प्लान सिर्फ वीजा संबंधित समस्याओं की वजह से कैंसिल करना पड़ा। उन्होंने कहा, “हर जगह एंट्री डिनाइड। कई देश भारतीयों के लिए वीजा-फ्री या वीजा ऑन अराइवल की सुविधा हटा रहे हैं। अभी-अभी जॉर्डन में सिर्फ भारतीय पासपोर्ट देखकर एंट्री मना कर दी।” उन्होंने यह भी कहा कि मिस्र जैसे देश में जाने के लिए भी इनविटेशन लेटर की जरूरत होती है।
चीन में भी सीमित छूट, बाकी देशों को ज्यादा सुविधाएं
व्लॉगर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भारत के लोग जब चीन जाते हैं, तो उन्हें सिर्फ 24 घंटे का वीजा-फ्री ट्रांजिट मिलता है, जबकि दूसरे देशों के नागरिकों को 10 दिन का वीजा-फ्री स्टे मिल जाता है। उन्होंने कहा, “वहां के लोग सिर्फ अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के नामों से प्रभावित होते हैं। लेकिन जब डॉक्यूमेंट्स की बात आती है, तो वे हम पर भरोसा नहीं करते। मेरे पास पैसे हैं, डॉक्यूमेंट्स हैं, अच्छा ट्रैवल हिस्ट्री है फिर भी पासपोर्ट देखकर चेक करते हैं, कई बार तो एंट्री ही डिनाई कर देते हैं।”
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने व्लॉगर की बात से सहमति जताई और कहा कि यह एक “कड़वा सच” है जिसे किसी ने खुलकर बताया। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि भारतीय पर्यटकों के दुर्व्यवहार की वजह से ऐसी स्थिति बनी है। एक यूजर ने लिखा, “हम खुद जिम्मेदार हैं। एयरपोर्ट पर जिस तरह की अव्यवस्था और दादागिरी देखने को मिलती है, वो शर्मनाक है।” यह बहस अभी भी सोशल मीडिया पर जारी है और लोगों के बीच भारतीय पासपोर्ट की अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।