---विज्ञापन---

विदेश में बसने का मौका! घर खरीदने पर नागरिकता दे रहा दुनिया का ये खूबसूरत देश

Indian Investors Rush To Buy Houses In Greece: ग्रीस के पॉश इलाकों थेसालोनिकी, सेंटोरिनी, एथेंस और मायकोनोस में प्रॉपर्टी के रेट कई गुना तक बढ़ गए हैं। जमीन खरीदने पर सरकार रेजीडेंसी परमिट दे रही है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 19, 2024 19:56
Share :
Indian, Indian Buy House Greece, Golden Visa Scheme, permanent residence

Indian Investors Rush To Buy Houses In Greece: इंडियन दुनिया के हर कोने में बसे हुए हैं, लेकिन बीते दो माह में भारतीयों ने दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक ग्रीस का रुख किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार बीते जुलाई और अगस्त दो महीनों में ग्रीन में भारतीयों द्वारा प्रॉपर्टी खरीद 37% तक बढ़ी है।

दरअसल, देश में रियल एस्टेट मार्केट को बढ़ाने के लिए ग्रीस ने गोल्डन वीजा कार्यक्रम लॉन्च किया था। इस कार्यक्रम के तहत ग्रीस सरकार किसी भी देश के व्यक्ति को अपने यहां करीब 2 करोड़ की जमीन खरीदने पर रेजीडेंसी परमिट प्रदान करती है।

---विज्ञापन---

ग्रीस के पॉश इलाकों में कई गुना बढ़े रेट

बताया जा रहा है कि ग्रीस सरकार की इस योजना का भारतीय फायदा उठा रहे हैं। यही वजह है कि देश के पॉश इलाकों थेसालोनिकी, सेंटोरिनी, एथेंस और मायकोनोस आदि में प्रॉपर्टी के रेट कई गुना बढ़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहले इन इलाकों में जो जमीन करीब 2 करोड़ रुपये तक में खरीदी जा सकती थी अब वह तकरीबन 7 करोड़ रुपये में आ रही है।

ये भी पढ़ें: सस्ती मिलेगी कार, ऑटो इंडस्ट्री में अब ‘अंबानी’ की एंट्री, हर साल 7.50 लाख कार बनाने का लक्ष्य

नागरिकता के साथ स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रीस में जमीन खरीदने पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा व अन्य बुनियादी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पहले जो भारतीय यूरोपीय संघ में पारोस और क्रेते जैसे द्वीपों का रुख करते थे अब ग्रीस उनकी पहली पसंद है। बता दें ग्रीस सरकार की गोल्डन वीजा स्कीम का भारतीय, पाकिस्तानी, समेत दुनिया के अन्य देशों के लोग भी फायदा उठा रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रीस में प्रॉपर्टी का रेट साल-दर-साल 10 प्रतिशत की प्रभावशाली दर से बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख को निकलेगा 361 रेजिडेंशियल प्लॉट का लकी ड्रॉ

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Sep 19, 2024 07:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें