भारत और पाकिस्तान में जंग छिड़ गई तो दुनिया के 2 बड़े देश अमेरिका और चीन किसका साथ देंगे? इसका जवाब मिल गया है। दोनों देशों ने अपना-अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है। जी हां, अमेरिक ने कहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देगा। वहीं चीन से स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तान का समर्थन करेगा।
यह भी पढ़ें:‘पाकिस्तान की False Flag की कहानी बेबुनियाद’; UNSC के सदस्यों ने भारत के ‘दुश्मन’ को लगाई झिड़की
शक्ति और संसाधन के साथ आएगा अमेरिका
अमेरिकी संसद में निचली सदन के स्पीकर माइक जॉनसन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करेगा। आतंकियों के खिलाफ भारत के प्रयासों का अमेरिका समर्थन करेगा। इस लड़ाई में ट्रंप सरकार भारत का ‘शक्ति और संसाधन’ के साथ समर्थन करेगी।
पाकिस्तान के हौसले पस्त कर देने वाली यह बातें अमेरिका की तरफ से कही गई हैं। बता दें कि यह बयान ठीक उसी दिन आया है, जब पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड होने के बावजूद खुद को निर्दोष साबित करने के लिए शहबाज शरीफ ने UNSC की बैठक बुलाई थी।
यह भी पढ़ें:‘फिर घुटनों के बल गिरा पाकिस्तान’; भारत-पाक तनाव पर UNSC मीटिंग के बाद जानें क्या बोले India-Pak प्रतिनिधि?
चीन करेगा पाकिस्तान का समर्थन
भारत पाकिस्तान में जंग छिड़ी तो चीन पाकिस्तान का साथ देगा। चीनी राजदूत जियांग झाइडोंग ने इस बारे में बयान दिया है। बीते दिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से चीन के राजदूत जियांग झाइडोंग ने मुलाकात की थी।
इस मुलाकात के दौरान चीनी राजदूत ने साफ किया कि चीन पाकिस्तान का समर्थन करेगा। चीनी राजदूत ने जंग छिड़ने पर पाकिस्तान की मदद करने आश्वासन दिया। चीन ने पाकिस्तान के साथ दोस्ती को मजबूत बताया और कहा कि दोनों देश हर मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और खड़े रहेंगे।
यह भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान में युद्ध की दस्तक! जानें क्यों जरूरी है 7 मई को 244 जिलों में होने वाली मॉक ड्रिल?
पहलगाम आतंकी हमले से बढ़ा तनाव
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। 4 आतंकियों ने 26 भारतीय टूरिस्टों की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है और इस बार तनाव के युद्ध में बदलने के आसार हैं। दोनों देश सैन्य तैयारियों में जुटे हैं और अब भारत में मॉक ड्रिल भी शुरू हो गई है।
“चीन हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करेगा ताकि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता सुनिश्चित की जा सके”
◆ पाकिस्तान में चीन के राजदूत जियांग झाइडोंग ने कहा #PakistanBehindPahalgam | #PahalgamTerrorAttack | #PahalgamAttack pic.twitter.com/3Fd2H7GzWJ
— News24 (@news24tvchannel) May 6, 2025










