---विज्ञापन---

Prisoner Number 804: बदल गया इमरान खान का ‘नाम’ और ‘ठिकाना’, खुद वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी

Prisoner Number 804: पाकिस्तान की अटक जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का ‘नाम’ और ‘ठिकाना’ बदल गया है। इमरान खान ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर ये जानकारी दी। बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अटक जेल […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 20, 2023 08:18
Share :
Imran Khan attock jail barrack 3 prisoner number 804 Toshakhana case

Prisoner Number 804: पाकिस्तान की अटक जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का ‘नाम’ और ‘ठिकाना’ बदल गया है। इमरान खान ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर ये जानकारी दी। बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अटक जेल में बंद हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो की शुरुआत एक वॉयस ओवर से होती है, जिसमें अटक जेल, बैरक नंबर 3, कैदी नंबर 804 कहा जा रहा है। यानी इमरान खान अटक जेल के बैरक नंबर तीन में कैद हैं, जबकि उनकी पहचान कैदी नंबर 804 है। वीडियो में आगे उनकी उपलब्धियों को बताया जाता है, जिसे तंज के रूप में उनका गुनाह बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आपने जो काम किए हैं, वो पाकिस्तान की वर्तमान सरकार की नजर में क्राइम यानी अपराध है, इसलिए आपकी जगह जेल है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में इमरान खान को अटक जेल की एक छोटी कोठरी में रखा गया था, बाद में उन्हें जेल के बैरक नंबर 3 में शिफ्ट कर दिया गया। इमरान खान को अटक जेल में ‘सी क्लास’ सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

बता दें कि इमरान खान के वीडियो के सामने आने के बाद ट्विटर पर हैशटैग ‘कैदी नंबर 804’ वायरल ट्रेंड कर रहा है। इमरान के मुताबिक, वीडियो में वे किसी तरह की कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं, जबकि उनका कहना है कि वे जो संघर्ष कर रहे हैं, उसे देखते हुए जरूरत पड़ने पर वे जेल में ‘हजार साल’ बिताने को तैयार हैं।

क्या है इमरान खान के वीडियो में?

वीडियो की शुरुआत पूर्व क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की उपलब्धियों को गिनाने से होती है। कहा जाता है कि आपने पाकिस्तान के लिए एकमात्र विश्व कप जीता, तीन कैंसर अस्पताल स्थापित किए, एक दूरदराज के इलाके में एक अस्पताल स्थापित किया। आपने अपना आराम का जीवन त्याग दिया और अपने राष्ट्र को जगाने के लिए देश भर में दौड़े।

Imran Khan attock jail barrack 3  prisoner number 804 Toshakhana case

वीडियो में आगे कहा जाता है कि आखिर आजाद पाकिस्तान की कल्पना करने की आपकी हिम्मत कैसे हुई? पाकिस्तानियों को ये याद दिलाने की हिम्मत कैसे हुई कि पाकिस्तान हमारा गौरवशाली सपना था?
पाकिस्तानियों को अधिकारों और अत्याचार के खिलाफ खड़े होने की शिक्षा देने की आपकी हिम्मत कैसे हुई?

वीडियो के अंत में कहा जा रहा है कि ये बड़े अपराध हैं। हां, यह विद्रोह है। आपको जेल में ही रखा जाना चाहिए। आपकी आवाज खामोश होनी चाहिए।

Imran Khan attock jail barrack 3  prisoner number 804 Toshakhana case

इमरान खान के वकील नईम पंजोथा ने लगाए थे ये आरोप

इमरान खान के वकील नईम पंजोथा ने पहले बताया था कि उन्हें अटक जेल में एक खुले शौचालय वाले सेल में रखा गया है, जहां मक्खियों और कीड़े मौजूद हैं। उधर, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अधिकारियों से पूछा है कि सेशन कोर्ट के निर्देशानुसार इमरान खान को अदियाला जेल के बजाए अटक जेल में क्यों रखा गया है, इसका आदेश किसने दिया? कोर्ट ने अधिकारियों को इमरान खान की मांग पर नमाज पढ़ने के लिए एक चटाई और कुरानी की एक कॉपी भी मुहैया कराने का आदेश दिया था।

बता दें कि 5 अगस्त को इमरान खान को तोशखाना केस में दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने पांच साल जेल की सजा सुनाई थी। इसके बाद पाकिस्तानी पुलिस ने इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया था। 70 साल के पूर्व क्रिकेटर, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर 2018 से 2022 तक अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया था।

First published on: Aug 20, 2023 08:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें