---विज्ञापन---

दुनिया

ताबड़तोड़ फायरिंग, 51 की मौत, 89 घायल! पढ़ें आज से 6 साल पहले हुए नरसंहार की कहानी

आज 15 मार्च के दिन का इतिहास उस नरसंहार से जुड़ा है, जो 6 साल पहले हुआ था। एक शख्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके 51 लोगों की जान ले ली थी और 89 लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया था। नरसंहार करने वाले को कोर्ट ने 480 साल जेल में रहने की सजा सुनाई है।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 15, 2025 10:46
15 March 2019 History
15 मार्च 2019 का इतिहास

Aaj 15 March Ka Itihas: आज के दिन का इतिहास उस खौफनाक नरसंहार से जुड़ा है, जिसे एक शख्स ने अंजाम दिया था और गोलिया मारकर 51 लोगों की हत्या कर दी थी। उस शख्स के द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग से एक धार्मिक स्थल की दीवारें और फर्श खून से लथपथ हो गया था। 89 लोग घायल हुए थे। 51 में से 40 लोग गोलियां लगने से मारे गए थे। यह नरसंहार 15 मार्च 2019 को न्यूज़ीलैंड के कैंटरबरी स्टेट के क्राइस्टचर्च शहर में हुआ था।

एक शख्स ने जुमे की नमाज के दिन शुक्रवार को दोपहर के समय मुसलमानों को टारगेट करते हुए सामूहिक गोलीबारी की। नरसंहार करने वाले शख्स का नाम ब्रेंटन हैरिसन टैरंट था, जिसके खिलाफ 51 मर्डर केस, 40 हत्या का प्रयास करने और एक आतंकवादी हमला करने का केस दर्ज हुआ। सभी आरोपों में उसे दोषी करार दिया गया और उसे 52 आजीवन कारावास की सजा सुनाई गईं। बिना पैरोल के लगातार 480 साल जेल में रहने की सजा सुनाई गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘प्रलय के पैगंबर’ की भविष्यवाणी हुई सच! जानें भारत से क्या है ‘नए नास्त्रेदमस’ का कनेक्शन

इस तरह अंजाम दिया था नरसंहार

आज के इतिहास में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार, हथियारों से लैस ब्रेंटन ने सबसे पहले रिकार्टन के कस्बे में डीन एवेन्यू रोड पर बनी अल नूर मस्जिद पर हमला किया, जो देश की पहली मस्जिद है और इसे जून 1985 में बनाया गया था। अल नूर मस्जिद के बाद ब्रेंटन ने लिनवुड इस्लामिक सेंटर में घुसकर गोलियां बरसाईं। इस सेंटर को साल 2018 की शुरुआत में खोला गया था। यह सेंअर लिनवुड के कस्बे में लिनवुड एवेन्यू रोड पर स्थित है। ब्रेंटन ने इस गोलीबारी का लाइव स्ट्रीम अपने फेसबुक अकाउंट पर किया था, जो करीब 17 मिनट चला।

---विज्ञापन---

गोलियां चलने की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को डायल 111 पर कॉल ककिया। पुलिस पुलिस अल नूर मस्जिद के बाहर पहुंची तो ब्रेंटन लिनवुड इस्लामिक सेंटर पहुंचा। पुलिस मस्जिद में घुसी और अंदर का नजारा देखकर चौंक गई। लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस बीच कॉल आई कि लिनवुड इस्लामिक सेंटर में भी फायरिंग हुई है। पुलिस CCTV कैमरों में फायरिंग करने वाले की पहचान करके मौके पर पहुंची, लेकिन ब्रेंटन सेंटर से निकल चुका था, लेकिन जब वह एशबर्टन में बनी मस्जिद की ओर जा रहा था तो पुलिस उसके पीछे लग गई।

यह भी पढ़ें:रोते-बिलखते बच्चे, पैरों में जख्म, भूख-प्यास…पाकिस्तान ट्रेन हाइजैक के बंधकों की रुलाने वाली आपबीती

ब्रेंटन ने इस दौरान पुलिस वाहन को टक्कर मारी, लेकिन पुलिस ने उसकी कार के पहियों पर गोलियां मारकर उसे दबोच लिया। ब्रेंटन की कार से तलाश के दौरान विंडहैम वेपनरी WW-15 AR-15-राइफल, रगर AR-556 AR-15–राइफल, 12-गेज मॉसबर्ग 930 हाफ ऑटोमेटिड शॉटगन, 12-गेज रेंजर 870 पंप-एक्शन शॉटगन, .357 मैग्नम उबेरती लीवर-एक्शन राइफल, .223-कैलिबर मॉसबर्ग प्रीडेटर बोल्ट-एक्शन राइफल और 4 तुरंत आग लगाने वाले उपकरण बरामद हुए।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 15, 2025 10:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें