एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है और हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में एक पायलट, 2 युवक और 3 बच्चे शामिल हैं। ABC की रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर क्रैश अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टेट के मैनहट्टन शहर में वेस्ट साइड हाईवे और स्प्रिंग स्ट्रीट के पास हुआ है। हेलीकॉप्टर आसमान से सीधा हडसन नदी में गिरा। लोगों ने हेलीकॉप्टर को नदी में गिरते देखा और वीडियो बना लिया।
हेलीकॉप्टर क्रैश होने का वीडियो सामने आया है, जिसमें देख सकते हैं कि कैसे आसमान में उड़ रहा हेलीकॉप्टर अचानक पत्ते की तरह हिलता गोते खाता हुआ धड़ाम से पानी में गिर जाता है। हादसे की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही NYPD और FDNY की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया, लेकिन नदी से निकाले जाने तक सभी 6 लोग दम तोड़ चुके थे।
UPDATE: SIX DEAD IN HUDSON RIVER HELICOPTER CRASH..
---विज्ञापन---3 adults and 3 children were onboard the helicopter when it crashed into the Hudson River. Preliminary information suggests the pilot and the passengers were visiting from Spain – Mayor Eric Adamspic.twitter.com/Z39Urw6ZL8
— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) April 10, 2025
हादसे की जांच के आदेश
रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए 6 लोग स्पेन से आए टूरिस्ट थे। फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) के अनुसार, हेलीकॉप्टर की पहचान N216MH के रूप में हुई है, जो बेल 206L-4 लॉन्गरेंजर IV है। हेलीकॉप्टर ने लोअर मैनहट्टन से उड़ान भरी थी, लेकिन हेलीकॉप्टर को लैंड कहां होना था, इसका पता नहीं चल पाया है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे की जांच करेगा। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट लिखकर हादसे की पुष्टि की।
साथ ही 2 वीडियो भी शेयर किए गए। एक वीडियो में हेलीकॉप्टर पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है और कई रेस्क्यू बोट हादसास्थल के चारों ओर चक्कर लगा रही हैं। हेलीकॉप्टर के मलबे को निकालने मे टीमें लगी हुई हैं। फ्लाइटरडार के ग्राफ से पता चला है कि क्रैश होने से पहले हेलीकॉप्टर 15 मिनट तक हवा में रहा और वह कई बार पत्तों की तरह हिलता नजर आया, फिर अचानक हडसन नदी में जा गिरा। लोगों ने हादसे को आंखों से देखा और क्रैश होने का वीडियो का भी बनाया।
Helicopter crashed in Hudson! The chopper broke off midair and dropped!! pic.twitter.com/KpQGmM8x25
— Avirbhaw(Avi) Rakesh (@AvirbhawRakesh) April 10, 2025
मैनहट्टन में पहले भी हो चुके हादसे
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस आयुक्त टिश ने मीडिया को ब्रीफ किया कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारणों की जांच की जा रही है। हेलीकॉप्टर ने दोपहर को उड़ान भरी थी और हडसन नदी के ऊपर उत्तर की ओर जाने से पहले अचानक दक्षिण की ओर मुड़ गया था। फिर न्यू जर्सी की समुद्री रेखा के साथ दक्षिण की ओर लौटा, जहां यह क्रैश हो गया। जब हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों को पानी से निकाला गया तो सभी की मौत हो चुकी थी।
बता दें कि मैनहट्टन का हवाई क्षेत्र अक्सर विमानों और हेलीकॉप्टरों से भरा रहता है। प्राइवेट, कमर्शियल और टूरिस्ट प्लेन आसमान में नजर आते रहते हैं। इस वजह से शहर में कई हेलीपैड भी हैं। पिछले कुछ साल में मैनहट्टन में विमान हादसे बढ़े हैं। हडसन नदी के ऊपर एक विमान और एक पर्यटक हेलीकॉप्टर के बीच साल 2009 में भी टक्कर हुई थी।
हादसे में 9 लोगों की जान चली गई थी। साल 2018 में एक चार्टर हेलीकॉप्टर ईस्ट रिवर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी। 2009 से अब तक हडसन नदी में हुए विमान हादसों में कुल 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
Helicopter crash in Hudson river pic.twitter.com/1kCEbsZd0y
— Luis Hernandez (@hernandezlg) April 10, 2025