इस्लामाबाद: क्वेटा कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली और पांच अन्य को लेकर जा रहा पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर सोमवार देर रात बलूचिस्तान के लासबेला इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सवार सभी छह लोगों के मारे जाने की खबर है। जब दुर्घटना की जांच की जा रही है। इसमें संदेह है कि हो सकता है हेलिकॉप्टर को बलूच विद्रोहियों ने मार गिराया होगा।
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि, शक है कि उनके द्वारा ही हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया गया होगा। देखा जाए तो क्वेटा कॉर्प्स कमांडर को मारने का यह अच्छा मौका हो सकता था, जिसका बलूच विद्रोहियों द्वारा फायदा उठाया गया हो। वे एक उच्च पदस्थ व्यक्ति थे, जो क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान को देखते थे और साथ ही दक्षिण अफगानिस्तान के साथ सीमा की रक्षा की भी जिम्मेदारी उनकी थी।
पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मारे गए अन्य पांच लोगों की पहचान ब्रिगेडियर अमजद हनीफ (डीजी कोस्ट गार्ड), मेजर सईद (पायलट), मेजर तल्हा (सह-पायलट) और नाइक मुदासिर (चालक दल के सदस्य) के रूप में हुई है।’
रिपोर्टों के अनुसार, बलूचिस्तान के लासबेला जिले में एक बेस से उड़ान भरने के तुरंत बाद हेलिकॉप्टर का जमीनी नियंत्रण से संपर्क टूट गया था।
और पढ़िए – फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल रामोस का 94 वर्ष की उम्र में निधन
बलूचिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में लापता विमान क्षेत्र की तलाशी अभियान जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक स्थानीय मीडिया आउटलेट को बताया कि कम आबादी वाले पहाड़ी इलाके में मलबे और शवों, या बचे लोगों का पता लगाने के प्रयासों में बाधा आ रही है।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें