Flood In Kenya: मध्य केन्या के माई माहिउ क्षेत्र में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। केन्या मीडिया के अनुसार सोमवार दोपहर तक इस भीषण त्रासदी में मरने वालों की संख्या 42 हो गई है। यहां जनजीवन प्रभावित है।
42 people have lost their lives due to heavy flash floods caused by heavy rains in Mai Mahiu, Nakuru County in #Kenya.
---विज्ञापन---So far, 20 bodies have been retrieved.
The government has been forced to delay the reopening of schools by a week.
---विज्ञापन---Source: @citizentvkenya. pic.twitter.com/njF61ns5Yw
— Kennedy Wandera (@KennedyWandera_) April 29, 2024
राहत शिविर बनाए गए
बाढ़ के चलते माई माहिउ इलाके में जनजीवन प्रभावित है। यहां सड़कों पर पानी भरा है। सरकार ने बड़ी संख्या में लोगों को नाव की मदद से उनके घरों से सुरक्षित बाहर निकाला है। बाढ़ से लोग बेघर हो गए हैं, केन्या की सरकार ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के समीप राहत शिविर बनाए हैं। इन शिविरों में लोगों के खाने और रहने की व्यवस्था की गई है।
भारी बारिश का अलर्ट
केन्या मौसम विभाग ने अलग-अलग जगह अगले कुछ दिन भारी बारिश होने की संभावना जताई है। गौरतलब है कि केन्या, नैरोबी पश्चिमी अफ्रीका के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं, यहां भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। पूर्व अफ्रीका के माकुनी काउंटी में स्थित नदी उफान पर है। इससे पहले मार्च 2024 में बाढ़ के चलते केन्या में 70 लोगों की मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें: सिर्फ यूक्रेन की सेना ही नहीं लड़ रही रूस से जंग, पुतिन की हेकड़ी निकालने को घरों में बन रहे ड्रोन
200 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया
केन्या रेड क्रॉस सोसाइटी के अनुसार देशभर में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इसके अलावा अब तक करीब 11 हजार से अधिक लोगों को विस्थापित किया गया है। बाढ़ के बाद बीमारियां होने का खतरा बढ़ेगा। गौरतलब है कि केन्या के अलग-अलग इलाकों में मार्च में बारिश शुरू हुई थी। जिसके बाद रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है। पिछले कुछ दिनों से यहां बारिश की तीव्रता बढ़ी है और 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है।