---विज्ञापन---

Watch Video: रात में बच्ची के पास आया ‘भूत’, सुबह गाल पर दिखी बैंगनी खरोचें

Ghost Figure Spot Scratching Baby Daughter: दुनिया में ऐसा कोई शख्स नहीं है जो भूत से न डरे। और अगर भूत आपको दिख जाए तो… क्या होगा? एक जोड़े का दावा है कि एक भूत या भूतिया आकृति ने उनकी एक साल की बेटी को चोटें पहुंचाई हैं। दंपति को पहले तो लगा कि शायद […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 21, 2023 14:46
Share :
Ghost Figure, America News, Ghost Video, World News

Ghost Figure Spot Scratching Baby Daughter: दुनिया में ऐसा कोई शख्स नहीं है जो भूत से न डरे। और अगर भूत आपको दिख जाए तो… क्या होगा? एक जोड़े का दावा है कि एक भूत या भूतिया आकृति ने उनकी एक साल की बेटी को चोटें पहुंचाई हैं। दंपति को पहले तो लगा कि शायद चोटों का कारण कुछ और हो सकता है, लेकिन जब उन्होंने कमरे में कैमरा लगाया और उसकी वीडियो देखी तो उनके होश उड़ गए।

अपनी मां के गेस्टहाउस में रहती थी महिला

न्यूज साइट द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, हीथर ब्रौ ने अपनी एक साल की बच्ची लिली हिगिंस को जगाया और उसे घर में नीचे ले गई। उन्होंने बताया कि बच्ची के गाल पर तीन गहरी ‘बैंगनी खरोंचें’ थीं। हीदर ने बताया कि वह अपने पति जोश हिगिंस के साथ अपनी मां क्रिस के गेस्टहाउस में रती थीं। चोटों को देखने के बाद उन्होंने जांच करने की कोशिश की कि आखिर बच्चों को सोते समय चोटें क्यों आई हैं? इसके बाद उन्होंने बच्ची के कमरे में कैमरे लगाने का फैसला किया।

---विज्ञापन---

कैमरे में कैद हुई भूतिया परछाई

जब दंपत्ति ने कैमरे के फुटेजों की जांच की तो उनके होश फाख्ता हो गए। उन्होंने देखा कि बच्ची के पालने के पास से एक अजीबोगरीब परछाई या कह सकते हैं तेज हवा का झोंका निकलता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद दंपत्ति ने भूतिया घर से दूर जाने का फैसला किया और एक नए घर की तलाश में जुट गए। इसके बाद कुछ जांचकर्ताओं ने भी इस मामले की पुष्टि की कि घर में कुछ असाधारण गतिविधियां हैं।

हीथर की मां क्रिस ने दावा किया कि घर की पूर्व मालिक एक बुजुर्ग महिला थी, जो टूटे हुए कूल्हे के साथ बहुत लंबे समय तक बिस्तर में रही थी। एक दिन वह सीढ़ियों के नीचे मृत पाई गई। इसके बाद महिला का एक भाई भी अपनी मृत्यु तक इस संपत्ति में रहा था।

---विज्ञापन---

यहां देखें पूरा वीडियो…

सामने आई घर में रहने वालों की कहानी

अमेरिका के मिशिगन में रहने वाली हीदर ने कहा कि यह एक आत्मा है। उन्होंने मीडिया को बताया कि मुझे नहीं पता कि इस आत्मा का इरादा क्या है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि ये काफी हानिकारक लग रहा है। घटना के बाद हमने जल्द से जल्द इस घर को छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि लिली का चेहरा खरोंचों के साथ देखना बहुत विचित्र और भयानक लग रहा था। हालांकि इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं था कि यह कैसे हुआ होगा?

सुनाई देती थी ऐसी आवाजें

हीदर ने बताया कि कैमरे में रिकॉर्ड हुए दृश्य दावा करते हैं कि घर में भूतिया गतिविधियां यहां पहली बार नहीं थीं। उन्होंने कहा कि जब वह घर में अकेली रहती थीं तो किसी के चीखने, पैर पटकने और हंसने की आवाजें सुनाई पड़ती थीं। कई बार किसी पुरुष के चिल्लाने की आवाज से उनकी नींद भी खुल जाती थी। उन्होंने बताया कि कई बार उनके पति जल्द उठते थे। तो उन्हें गुस्से में ऐसा होने का आभास हुआ, लेकिन वीडियो फुटेज ने स्थिति साफ कर दी।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 21, 2023 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें