Germany Knife Attack : जर्मनी के मैनहेम में शुक्रवार को एक प्रदर्शन के दौरान एक शख्स ने चाकू से हमले कर के कई लोगों को घायल कर दिया। घायल होने वाले लोगों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुससार यह हमला तब हुआ जब एक बुजुर्ग व्यक्ति एक राइट विंग प्रदर्शन को संबोधित करने की तैयारी कर रहा था। यह प्रदर्शन एक इस्लाम विरोधी एक्टिविस्ट माइकल स्टुअर्जेन्बर्गर की ओर से आयोजित किया गया था। खुद को इस्लाम का आलोचक पत्रकार बताने वाले माइकल कई इस्लाम विरोधी संगठनों के सदस्य रह चुके हैं।
BREAKING: Knife attack in Germany.
---विज्ञापन---Islamic critic Michael Stürzenberger and 2 others were just st*bbed in Mannheim.
It happened during a livestream. pic.twitter.com/c4KFpczvrL
---विज्ञापन---— End Wokeness (@EndWokeness) May 31, 2024
इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो में एक पुलिसकर्मी को संदिग्ध पर गोली चलाते हुए देखा जा सकता है जो एक अन्य व्यक्ति को पकड़े हुए था। हमले को लेकर जर्मनी की पुलिस ने कहा कि हमलावर के खिलाफ हथियार का इस्तेमाल किया गया। इससे वह घायल हुआ है। पुलिस ने आगे कहा कि जनता को अब उससे कोई खतरा नहीं है। मामले के बाद अगले नोटिस तक कुर्पफाल्ज्क्राइजल से पैराडिप्लाट्ज के बीच ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया है। मौके पर रेस्क्यू हेलीकॉप्टर और इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स को भी रवाना किया गया है।