Rafales in Bastille Day parade: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के चार राफेल फाइटर जेट (Rafale Fighter Jet) फ्रांस में बैस्टिल डे फ्लाइटपास्ट के लिए तैयार हैं। राफेल का पहला लुक गुरुवार को फ्रांस के एवरेक्स फॉविले एयरबेस से सामने आया है। शुक्रवार को यह कार्यक्रम पेरिस के चैंप्स एलिसीज पर होगा। पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि परेड (Bastille Day parade) में शामिल होंगे।
101 स्क्वाड्रन (राफेल) के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम राफेल को एक बार फिर फ्रांस लाए हैं। राफेल्स सर्वश्रेष्ठ एवियोनिक्स है जो दुनिया के सभी लड़ाकू विमानों से बेहतर है। यह बहुत ही कॉम्पैक्ट, असाधारण, शक्तिशाली, बेहद चुस्त और बहुत ही विवेकशील मशीन है।
#WATCH | Indian Air Force's Rafales and 77 personnel-strong contingent will participate in the Flypast during the Bastille Day parade in Paris, France tomorrow. pic.twitter.com/xeMekhZxpG
— ANI (@ANI) July 13, 2023
हवा में भरा गया ईंधन, 10 घंटे में पहुंचे फ्रांस
ग्रुप कैप्टन अनिंदो सूर ने कहा कि 4500 मील के करीब इतनी दूर तक उड़ान भरना हमारे लिए बहुत रोमांचक रहा। हमारा विमान बीच में कहीं नहीं उतरा, हमने हवा से हवा में ईंधन भरा। हमने 10 घंटे से अधिक समय तक लगातार उड़ान भरी। पहली बार किसी विमान ने भारत से इतनी लंबी उड़ान भरी है।
हर साल 14 जुलाई को होती है परेड
फ्रांसीसी पारंपरिक सैन्य परेड हर साल 14 जुलाई को बैस्टिल दिवस के दौरान पेरिस में आयोजित की जाती है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर सम्मानित अतिथि होंगे। पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत-फ्रांस की स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को 25 साल पूरे हो रहे हैं।
#WATCH | Squadron Leader Sindhu Reddy says, "It is a moment of tremendous pride for us since we will be representing our country as well as our Force on a foreign land in front of our PM who will be witnessing the parade…I will be commanding the Air Force's contingent which… pic.twitter.com/Zu7GsZc9HI
— ANI (@ANI) July 13, 2023
68 जवान करेंगे मार्च
स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी ने कहा कि यह भारत के लिए बेहद गर्व का क्षण है। क्योंकि हम अपने देश के साथ-साथ विदेशी भूमि पर अपने प्रधानमंत्री के सामने अपनी सेना का प्रतिनिधित्व करेंगे। मैं वायु सेना की कमान संभालूंगा। बल की टुकड़ी में 77 कर्मी शामिल हैं, जिनमें से 68 मार्च करेंगे।
राजदूत बोले- भारत-फ्रांस संबंध बहुत मजबूत
फ्रांस में भारतीय राजदूत जावेद अशरफ ने बुधवार को कहा कि पेरिस के चैंप्स एलिसीज के ऊपर बैस्टिल डे फ्लाईपास्ट में हिस्सा लेने वाले भारतीय राफेल जेट दुनिया भर में एक संदेश भेजेंगे कि भारत-फ्रांस संबंध बहुत मजबूत और करीबी हैं। अशरफ ने कहा कि बैस्टिल दिवस पर भारतीय वायुसेना के वायु योद्धाओं द्वारा फ्लाईपास्ट और मार्च करना दोनों देशों के बीच एक लंबे जुड़ाव का प्रतीक है, खासकर वायु शक्ति के क्षेत्र में।
यह भी पढ़ें: PM Modi France Visit: फ्रांस में प्रधानमंत्री मोदी का ग्रैंड वेलकम, लोगों ने वंदे मातरम के नारे लगाए, देखें VIDEO