---विज्ञापन---

दुनिया

नेपाल के पूर्व PM केपी शर्मा ओली के खिलाफ FIR दर्ज, सुशीला कार्की के अंतरिम पीएम बनने के बाद एक्शन

Nepal News: नेपाल में हुए Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद तत्कालीन पीएम केपी शर्मा ओली समेत कई नेताओं ने देश छोड़ दिया था. शुक्रवार को नेपाल में अंतरिम पीएम के रूप में शुशीला कार्की ने शपथ ली थी. जिसके बाद शनिवार को नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 13, 2025 17:46
Nepal News, Nepal Latest News, Nepal Update, Nepal Ex PM KP Sharma Oli, Gen-Z Protest, Nepal Interim PM Shushila Karki, FIR, नेपाल न्यूज, नेपाल ताजा खबर, नेपाल अपडेट, नेपाल पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली, Gen-Z प्रोटेस्ट, नेपाल अंतरिम पीएम शुशीला कार्की, एफआईआर
नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली

Nepal News: नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन लगाने और सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 8 सितंबर Gen-Z प्रोटेस्ट शुरू हुआ था. जिसके बाद यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था. प्रदर्शन के दौरान अब तक लगभग 50 लोगों की मौत हो चुकी है. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की संसद पर कब्जा करके आग के हवाले कर दिया था. प्रदर्शन के बाद तत्कालीन पीएम केपी शर्मा ओली समेत कई नेताओं ने देश छोड़ दिया था. शुक्रवार को नेपाल में अंतरिम पीएम के रूप में सुशीला कार्की ने शपथ ली है. जिसके बाद शनिवार को नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

शुक्रवार को सुशीला कार्की ने ली थी अंतरिम पीएम की शपथ

नेपाल में Gen-Z प्रोटेस्ट के बीच भारी हिंसा हुई थी. हिंसा में लगभग 50 लोगों की मौत हो गई थी और सैंकड़ो लोग घायल हैं. हिंसा के बाद शुक्रवार रात नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश 73 वर्षीय सुशीला कार्की ने नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. अभी तक प्रदर्शन में Gen-Z ग्रुप की मांग थी कि उन्हें युवा नेता चाहिए यानी Gen-Z पीढ़ी का Gen-Z नेता. लेकिन देश के बेहतर भविष्य और जेनजी को गाइडेंस के लिए एक बेहतर अनुभव की आवश्यकता थी, जिसके बाद सुशीला कार्की को अंतरिम पीएम बनाने का निर्णय लिया गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- क्या है नेपाल के संविधान की धारा 61, जिसके तहत PM बनीं सुशीला कार्की, राष्ट्रपति ने किया ऐलान

रविवार को हो सकता है मंत्रीमंडल का विस्तार

प्रधानमंत्री बनने के बाद शनिवार को सुशीला कार्की सिविल अस्पताल में पहुंची. उम्मीद है कि वह वहां पर प्रदर्शन में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर सकती हैं. इसके अलावा उनके पीएम बनने के बाद नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली के पुलिस दमन के विरोध में एफआईआर दर्ज की गई है. पूर्व पीएम ओली के खिलाफ अपराध के आरोप में जांच किए जाने की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि कार्की की सरकार का रविवार को कैबिनेट विस्तार हो सकता है. इसके लिए अंतरिम प्रधानमंत्री कैबिनेट विस्तार को लेकर राजनीतिक सलहकारों से चर्चा कर रहीं हैं. बताया जा रहा है कि मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले नामों पर हो सकता है कि रविवार तक निर्णय ले लिया जाएगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- नेपाल में अंतरिम सरकार: पहली महिला PM बनीं सुशीला कार्की, शपथ लेते ही रचा इतिहास

First published on: Sep 13, 2025 04:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.