Asim Munir: पाकिस्तान के संघीय कैबिनेट द्वारा अपने सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल का पद दिया गया है। इस पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस फैसले पर चिंता व्यक्त करते हुए ANI से कहा कि ‘यह एक परेशान करने वाला संकेत है। साथ ही ये भी कहा कि ‘इससे चीन को और भी फायदा मिल सकता है। बोल्टन ने इस फैसले से पाकिस्तान के विकास में भी आने वाली परेशानी पर भी बात की।
परेशान करने वाला साइन
जॉन बोल्टन ने असीम मुनीर के प्रमोशन पर कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह संभावित रूप से परेशान करने वाला संकेत है। जाहिर है, पाकिस्तान में आंतरिक असंतोष को दबा दिया गया है। इमरान खान जेल में हैं। मुझे नहीं लगता कि यह पाकिस्तान के हक में है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘यह ऐसी बात है जिस पर अमेरिकी सरकार को उन पर दबाव डालना चाहिए। यहां दुश्मनी का निरंतर स्तर पाकिस्तान के विकास में बाधा डालेगा, जैसा कि कई सालों से होता आ रहा है।’
ये भी पढ़ें: उत्तर कोरिया में भीषण हादसा, किम जोंग-उन के सामने डूबा 5000 टन वजनी युद्धपोत
चीन के लिए अच्छा मौका- बोल्टन
बोल्टन इस फैसले पर आगे कहते हैं कि ‘लेकिन मुझे इस बात की भी चिंता है कि यह चीन के लिए इन घटनाक्रमों का फायदा उठाने का एक और मौका है। इससे उन्हें पाकिस्तान के अंदर और भी ज्यादा फायदा मिलेगा।’ आपको बता दें कि पाकिस्तान के इस फैसले को हाल की सैन्य और रणनीतिक विफलताओं को छिपाने के तौर पर देखा जा रहा है। पाकिस्तान का भारत के साथ तनाव चल रहा है, इसी बीच पाकिस्तान की संघीय कैबिनेट ने सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोशन दे दिया।
सैन्य असफलताओं के बाद भी पाकिस्तान सरकार इसे ऐतिहासिक जीत के रूप में पेश कर रही है। इस तनाव के दौरान जनरल मुनीर के नेतृत्व की तारीफ कर और उन्हें प्रमोशन देकर पाकिस्तान खुद की जीत दिखाने की कोशिश कर रहा है।
ये भी पढ़ें: ‘सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान का झूठा प्रचार’, आतंकवाद के मुद्दे पर भारत ने WHO में PAK को घेरा