---विज्ञापन---

दुनिया

क्या है False Flag Operation? UNSC के सामने क्यों नहीं चली पाकिस्तान की थ्योरी

देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान बेनकाब हो गया। इस मामले में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तान की निंदा की। आइए जानते हैं कि यूएनएससी में क्यों नहीं चली पाकिस्तान की थ्योरी?

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 6, 2025 11:30
Pm Modi
पीएम मोदी और शहबाज शरीफ।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान जमकर किरकिरी हुई। यूएनएससी के सदस्य यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की कोई गलती नहीं है। UNSC ने उसकी False Flag की कहानी को अस्वीकार करते हुए पूछा कि क्या इस अटैक में लश्कर-ए-तैयबा शामिल है? आइए जानते हैं कि क्या है False Flag Operation?

क्या है False Flag Operation?

False Flag एक ऐसी रणनीति है, जिसका इस्तेमाल युद्ध के लिए किया जाता है। यह एक सैन्य कार्रवाई होती है, जिसके तहत एक देश छिपकर एवं जानबूझकर अपने यहां हमला करता है और अपनी संपत्ति एवं इंसानी जान को नुकसान पहुंचाता है। False Flag ऑपरेशन के तहत देश यह दिखाने की कोशिश करता है कि उसने इस घटना को अंजाम नहीं दिया और दूसरे देश पर अपना दोष मढ़ देता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच Navy को मिली बड़ी कामयाबी, MIGM मिसाइल का सफल परीक्षण, सामने आया Video

आसान शब्दों में समझें पाकिस्तान की रणनीति

अगर आसान शब्दों में समझें तो पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला कराया और 26 निर्दोषों की जान ली। अब पाकिस्तान ने UNSC में सफाई दी कि इस घटना में वह शामिल नहीं है और भारत गलत आरोप लगा रहा है। पाकिस्तान का आरोप है कि भारत ने खुद ही अपने देश में आतंकी हमला करवाया है। हालांकि, यूएनएससी ने पाकिस्तान की False Flag बात को मानने से साफ इनकार कर दिया। UNSC के सामने पाकिस्तान की False Flag थ्योरी नहीं चली।

---विज्ञापन---

किन देशों ने False Flag Operation का किया था इस्तेमाल

आपको बता दें कि अमेरिका और पश्चिमी देशों ने आरोप लगाया था कि रूस ने False Flag रणनीति का इस्तेमाल करके यूक्रेन पर हमला बोला। इससे पहले साल 1939 में जर्मनी ने अपने ही रेडियो टावर पर अटैक करवाया और फिर पूरी दुनिया में मैसेज भेजवा दिया कि पोलैंड ने हमला कर जर्मनी के टावर पर कब्जा कर लिया। इसके बाद जर्मनी को पोलैंड से युद्ध करने का मौका मिल गया।

यह भी पढ़ें : देश में 7 मई को बजेंगे वार्निंग सायरन, पाकिस्तान से तनाव के बीच गृह मंत्रालय के निर्देश, 5 पॉइंट में जानें क्या कहा?

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: May 06, 2025 11:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें