Fake Pregnancy Punishment: इटली में प्रेग्नेंट होने का नाटक एक महिला को भारी पड़ गया। दरअसल, 24 सालों के अंदर एक महिला ने कुल 17 बार प्रेग्नेंट होने का नाटक किया और जब वह पकड़ी गई तो उसे जेल में दिन काटने पड़ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने ऑफिस में काम से छुट्टी लेने और सरकार से मैटरनिटी अलाउंस लेने के लिए झूठ बोला कि उसके 5 बच्चे हैं और उसका 12 बार गर्भपात हो रखा है।
यह भी पढ़ें: गंदा काम करके हत्या करता, काटकर अंग खा जाता; एक ‘नरभक्षी’, जिसने किए 17 मर्डर, हुई 941 साल की जेल
पांचों बच्चों का कहीं रिकॉर्ड नहीं
महिला का नाम बारबरा है जो 50 साल की हैं। इस मामले में कहा गया कि उसकी कही गई प्रेगनेंसी में जो भी बच्चे थे उनमें से कोई भी सरकारी रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड नहीं है और न ही उन्हें किसी अधिकारी ने कभी देखा। आउटलेट के मुताबिक, महिला के पार्टनर डेविड पिज़्ज़िनाटो (55) ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह जानता था कि वह प्रेग्नेंट नहीं थी।
यह भी पढ़ें: Youtube की पूर्व सीईओ के बेटे की कैसे हुई मौत? परिवार को ड्रग्स ओवरडोज का शक
स्थानीय आउटलेट क्लेरिन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जजों ने डेविड पिज़्ज़िनाटो (बारबरा के पार्टनर) की पूरी बात को देखते हुए अपनी सजा में लिखा कि उन्होंने पब्लिक बॉडी को नुकसान पहुंचाने वाला फ्रॉड का क्राइम किया था।
कितने सालों तक जेल में रहना पड़ेगा?
मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, पिज़्ज़िनाटो ने हल्की सजा के लिए महिला के खिलाफ गवाही दी और उस पर धोखाधड़ी में उसके सहयोगी के तौर पर आरोप लगाया गया। हालांकि, महिला पांच बच्चों को जन्म देने और कई बार एबॉर्शन कराने के बारे में अपनी बात पर डटी हुई है। हालांकि, क्लेरिन की रिपोर्ट में ला रिपब्लिका का हवाला देते हुए यह मेंशन किया हुआ है कि महिला पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है और उसे 1 साल 8 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है।