Pm Modi In UAE: पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे। अबू धाबी में राष्ट्रपति भवन कसर-अल-वतन में उनका जोरदार स्वागत राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किया। इस दौरान यूएई के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बांधी। पीएम मोदी ने कहा कि मैं अबू धाबी में आकर और आपसे मिलकर खुश हूं। गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है।
देखिए VIDEO…
#WATCH | PM Narendra Modi meets UAE President Mohammed bin Zayed Al Nahyan, in Abu Dhabi. pic.twitter.com/KPP9RQox7j
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 15, 2023
जल्द ही हासिल करेंगे 100 अरब डॉलर के व्यापार का लक्ष्य
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-यूएई द्विपक्षीय व्यापार में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, दोनों देशों ने 85 अरब डॉलर का व्यापार हासिल किया है और जल्द ही 100 अरब डॉलर का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति भवन कसर-अल-वतन पहुंचने पर मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। पीएम ने स्वागत के लिए यूएई के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आपने मुझे जो सम्मान दिया, एक भाई का अपने भाई से मिलना, इससे आत्मीयता का कोई सबूत नहीं है।
#WATCH | Abu Dhabi: Memorandum of Understanding (MoUs) being exchanged between India and UAE in the presence of UAE President Mohammed bin Zayed Al Nahyan and Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/4kzefrIUrn
— ANI (@ANI) July 15, 2023
सीओपी-28 शिखर सम्मेलन का न्योता स्वीकारा
मोदी ने कहा कि हमने (भारत-यूएई) तीन महीने के भीतर ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए जो आपके सहयोग और प्रतिबद्धता के बिना संभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि वह इस साल नवंबर-दिसंबर में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर यूएई में सीओपी-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
पीएम मोदी और अल नाहयान की मौजूदगी में भारत और यूएई के अधिकारियों ने कई एमओयू का आदान-प्रदान किया। पीएम ने कहा कि हम अपनी साझेदारी को मजबूत करने के लिए नई पहल कर रहे हैं। दोनों देशों की मुद्राओं में व्यापार समझौते पर आज का समझौता हमारे मजबूत आर्थिक सहयोग और विश्वास को दर्शाता है।
यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के मनोनीत अध्यक्ष सुल्तान अल जाबेर से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, जाबेर ने पीएम को आगामी सीओपी-28 के बारे में जानकारी दी। प्रधान मंत्री ने मध्य पूर्व देश की COP-28 की अध्यक्षता के लिए भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें: PM Modi in UAE: अबूधाबी में प्रधानमंत्री ने क्राउन प्रिंस जायद से की मुलाकात, बुर्ज खलीफा पर तिरंगा और मोदी की तस्वीर