अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की एक्स वाइफ ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों को सार्वजनिक तौर पर सामने लाने पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने दावा किया कि वे अपने पूर्व पति एलन मस्क से कई बार विनती कर चुकी हैं कि बच्चों को इंटरनेट से दूर रखें। उनको मीडिया के सामने न लेकर आएं, लेकिन वे उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है कि हाल ही में एलन मस्क उनके 4 साल के बच्चे को लेकर व्हाइट हाउस में दिखे थे।
यह भी पढ़ें:किसानों और महिलाओं की बल्ले-बल्ले, हरियाणा में पहली बार 2 लाख करोड़ का बजट; सीएम सैनी ने किए ये ऐलान
कनाडाई गायिका के अनुसार वे कई बार मस्क से विनती कर चुकी हैं कि उनके बच्चों को लाइमलाइट में न लाया जाए। व्हाइट हाउस में बच्चे की मौजूदगी की तस्वीरें दुनियाभर में वायरल हुई हैं। वे नहीं चाहती हैं कि उनके बच्चे स्पॉटलाइट में आएं। वे चाहती हैं कि उनके बच्चे ऑफलाइन ही रहें, जिसके लिए कई बार एलन मस्क से गुहार लगा चुकी हैं। इसके लिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन उनको राहत नहीं मिली।
How to protect your children from this? Can’t you wipe this garbage from the internet? Art imitates life and I hope you find a solution. I’ve seen how the internet destroyed one of my children’s life, if I had the resources, I’d do everything I could to keep them far from the…
---विज्ञापन---— Nichole Huntsman (@HuntsmanNichole) March 14, 2025
मस्क और ग्राइम्स के 3 बच्चे
बता दें कि 37 साल की ग्राइम्स का असली नाम क्लेयर एलिस बाउचर है। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि कई लोगों को मैंने इंटरनेट की वजह से बर्बाद होते देखा है। ग्राइम्स और मस्क के तीन बच्चे हैं, जिनमें 4 साल का बेटा X Æ A-XII, 3 साल की बेटी Exa Dark Sideræl और 1 साल का बेटा Techno Mechanicus शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:तेज प्रताप यादव पर जीतन राम मांझी ने साधा निशाना, निशांत कुमार को लेकर कही ये बात
ग्राइम्स के अनुसार वे अपने बच्चों की सार्वजनिक उपस्थिति को लेकर चिंतित हैं। मैं हर दिन उनके बारे में सोचती हूं। मेरी हालत अपने बच्चों को लेकर दुखदायी है, हर पल सोचती हूं कि वे सुरक्षित रहें। इससे निपटने का मेरे पास और कोई तरीका भी नहीं है। बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखे थे। इस दौरान उनके साथ 4 साल का बेटा नजर आया था।
कनाडाई सिंगर को कानूनी विकल्पों की तलाश
कनाडाई सिंगर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कोई ऐसा कानून जरूर होगा, जो माता-पिता को छोटे बच्चों को सार्वजनिक जगहों पर ले जाने को लेकर रोक लगाएगा। इससे पहले भी ग्राइम्स एलन मस्क और बच्चों को लेकर दावे कर चुकी हैं। फरवरी में भी एलन मस्क अपने छोटे बेटे को लेकर व्हाइट हाउस गए थे, तब भी ग्राइम्स ने उनसे नाराजगी जाहिर की थी।