---विज्ञापन---

दुनिया

‘H-1B वीजा पर ऐसी जंग छेड़ दूंगा कि…’, ट्रंप के फीस बढ़ाने के फैसले के बीच एलन मस्क का पुराना ट्वीट वायरल

Elon Musk H-1B Visa: एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों के विरोधी हैं और अब उनके H-1B वीजा फीस बढ़ाने के फैसले के बीच मस्क का एक पुराना ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, जो उन्होंने H-1B वीजा पर लिखा था. इसमें उन्होंने वीजा को लेकर अकल्पनीय जंग छेड़ने की चेतावनी भी दी थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 21, 2025 09:30
Elon Musk | Donald Trump | H-1B Visa
एलन मस्क H-1B वीजा के सबसे बड़े समर्थकों में से एक हैं.

Elon Musk H-1B Visa Tweet: H-1B वीजा की फीस बढ़ाने पर छिड़े विवाद के बीच एलन मस्क का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने H-1B वीजा को लेकर कड़ी चेतावनी दी थी. उन्होंने H-1B वीजा की अहमियत बताते हुए कहा था कि मैं उन लोगों के साथ हूं, जिन्होंने स्पेसएक्स, टेस्ला और अमेरिका को मजबूत बनाने वाली कई कंपनियां खड़ी कीं और जिनकी वजह से मैं अमेरिका में हूं, जिनकी वजह से अमेरिका आज इतनी बड़ी पॉजिशन पर है. इसलिए एक बड़ा कदम पीछे हटो और खुद को कोस लो. वरना मैं इस मुद्दे पर इतनी और ऐसी जंग लड़ूंगा कि तुम समझ भी नहीं पाओगे. तुम कल्पना तक नहीं कर पाओगे.

वीजा के लिए संघर्ष करने को तैयार हैं मस्क

बता दें कि एलन मस्क ने दिसंबर 2024 में वह ट्वीट लिखा था और कहा था कि H-1B वीजा अमेरिका की टेक इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए जरूरी है. उनके लिए भी H-1B वीजा बेहद जरूरी है और अगर इस पर कोई विरोधी फैसला लिया गया तो वे इसके लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं.

बता दें कि एलन मस्क H-1B वीजा पर ही अमेरिका आए थे और यहां अपने करियर की शुरुआत की थी. सफलता की ऊंचाइयों पर कदम रखते हुए पूरी दुनिया में अपना और अमेरिका का एक मुकान बनाया. इसलिए एलन मस्क H-1B वीजा के इतने बड़े समर्थक हैं और अकसर वे स्पष्ट करते हैं कि H-1B वीजा का समर्थन करते हुए वे संघर्ष करने के लिए भी तैयार हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने H1-B वीजा फीस क्यों बढ़ाई? व्हाइट हाउस फैक्ट शीट जारी करके बताई वजह

वीजा पर क्या कहते हैं एलन मस्क?

बता दें कि एलन मस्क कहते हैं कि H-1B वीजा सिस्टम अभी बिखरा हुआ और टूटा हुआ है, इस प्रोग्राम में कई बड़े सुधार करने की जरूरत है. H-1B वीजा धारकों की न्यूनतम सैलरी बढ़ाने की जरूरत है. प्रोग्राम को लागू रखने के लिए एनुअल फीस की जरूरत है. अमेरिका की टेक्नॉलॉजी और इनोवेशन पावर को मजबूत करने के लिए वीजा प्रोग्राम जरूरी है.

अगर अमेरिका की सरकार इस वीजा प्रोग्राम को सख्त करती है या खत्म करती है तो नुकसान अमेरिका को ही उठाना पड़ेगा. विदेशियों के लिए अन्य देश विकल्प हैं, लेकिन अमेरिका के लिए सिर्फ अपने लोग ही विकल्प रहेंगे और अमेरिका के लोगों को अन्य देश हायर करने से हिचकिचाएंगे. इसलिए सरकार को H-1B वीजा पर सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: H1-B वीजा पर ट्रंप का नया ऐलान, बताया किन पर लागू होगा और कैसे देनी होगी एक लाख डॉलर फीस?

First published on: Sep 21, 2025 08:36 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.