सऊदी अरब में ईद का चांद 29 मार्च दिन शनिवार की रात को नजर आ गया। इसके साथ ही सऊदी अरब में आज 30 मार्च दिन रविवार को ईद मनाई जाएगी। भारत में आज 30 मार्च की रात को ईद का चांद नजर आ सकता है तो कल 31 मार्च दिन सोमवार को भारत में ईद मनाई जाएगी। भारत में कल 31 मार्च को ही ईद की छुट्टी होगी। सऊदी अरब में ईद का चांद दिखने के साथ ही 4 दिन की छुट्टी का ऐलान भी हो गया है।
सऊदी अरब के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय के अनुसार, सऊदी अरब आज 30 मार्च दिन रविवार से अवकाश शुरू होंगे और 2 अप्रैल दिन बुधवार तक चलेंगे। प्राइवेट सेक्टर में 6 दिन का अवकाश रह सकता है। भारत और सऊदी अरब में छुट्टी की बात हो गई, आइए जानते हैं कि द गल्फ कॉर्पोरेशन काउंसिल (GCC) में शामिल देशों में कब और कितने दिन की ईद की छुट्टी रहेगी?
ओमान
ओमान ने पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए ईद की आधिकारिक छुट्टियों की तारीखों की घोषणा कर दी है। ओमान न्यू एजेंसी के अनुसार, छुट्टी शनिवार 29 मार्च से शुरू होगी। शव्वाल का चांद देखने के बाद लोग काम पर जा सकेंगे। शव्वाल का चांद ईद के पहले दिन को निर्धारित करता है।
अगर ईद-उल-फितर रविवार दिन 30 मार्च को मनाई जा रही है तो सरकारी कामकाज बुधवार 2 अप्रैल को शुरू होगा। अगर ईद 31 मार्च दिन सोमवार को पड़ती है तो आधिकारिक काम रविवार्र 6 अप्रैल को शुरू हो सकेंगे। इससे कर्मचारियों को 2 दिन के वीकेंड शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर कुल 9 दिन की छुट्टी मिलेगी। बता दें कि ओमान में शुक्रवार-शनिवार को वीकेंड होता है।
कुवैत
कुवैत में अगर ईद-उल-फितर का पहला दिन आज 30 मार्च दिन रविवार को पड़ेगा तो सभी मंत्रालयों, सरकारी निकायों और सार्वजनिक संस्थानों में काम 3 दिन के लिए बंद हो जाएगा। 2 अप्रैल दिन बुधवार से काम फिर से शुरू होंगे। यदि ईद का पहला दिन 31 मार्च दिन सोमवार को है तो 30 मार्च से काम बंद हो जाएंगे और सभी ऑफिस 6 अप्रैल को खुलेंगे, जिससे कर्मचारियों को 2 दिन का वीकेंड शुक्रवार और शनिवार भी मिलेगा और कुल मिलाकर 9 दिन का अवकाश मिलेगा। कुवैत की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, स्टेट एजेंसियां जनहित को ध्यान में रखते हुए अपनी छुट्टियां निर्धारित करेंगी।
कतर
कतर ने रविवार 30 मार्च से लेकर सोमवार 7 अप्रैल तक गवर्नमेंट, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में ईद-उल-फितर की छुट्टियों की घोषणा की है, जबकि कर्मचारी मंगलवार 8 अप्रैल को काम पर लौटेंगे।
बहरीन
बहरीन के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बहरीन के मंत्रालय और सार्वजनिक संस्थान ईद-उल-फितर के दिन और उसके बाद के 2 दिन तक बंद रहेंगे।