Israel Hamas News: इजरायल के हमलों में रविवार को गाजा में 45 लोगों की मौत हो गई। ज्यादातर मौतें उत्तरी गाजा में हुई हैं। वहीं फिलीस्तीन में सीजफायर के लिए कतर के दोहा में बातचीत चल रही है। इजरायल का कहना है कि उत्तरी गाजा में हमास के लड़ाके एक बार फिर एकजुट हो गए हैं। और उन्हें खत्म करने के लिए इजरायली सेना उत्तरी गाजा में अभियान चला रही है।
इजरायल-हमास के बीच बातचीत पर 6 बड़े अपडेट
1. सीआईए और इजरायल की मोसाद इंटेलिजेंस एजेंसी के चीफ ने रविवार को दोहा में कतर के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की। बैठक में मोसाद चीफ डेविड बर्निया और सीआईए के डायरेक्टर बिल बर्न्स के साथ कतर के पीएम मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी हिस्सा ले रहे हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक अधिकारी हमास के कब्जे में मौजूद बंधकों को रिहाई को लेकर बातचीत करेंगे।
ये भी पढ़ेंः ‘मेरे पिता की हत्या कर दी गई है’, शख्स ने रुकवाया पीएम नेतन्याहू का भाषण
2. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में इजरायली सैनिकों ने हमास नेता याह्या सिनवार को मार गिराया था। पश्चिमी देशों ने इस मौके को बंधकों की रिहाई के लिए डील पर बातचीत करने का मौका बताया है।
3. इजरायल ने कहा है कि हमास इस दौर की बातचीत में शामिल नहीं होगा, लेकिन आगे की बैठकों में वह हिस्सा ले सकता है। मध्यस्थता करने वाले वार्ताकार हमास और इजरायल से बात कर रहे हैं। कतर में हमास के कई सारे नेता रहते हैं।
4. इजरायल की कोशिश एक छोटी डील करने की है, ताकि हमास के साथ आगे की बातचीत का रास्ता खुले। इससे इजरायल को याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास की निर्णय लेने की क्षमता का भी पता चलेगा।
5. वहीं इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी ने काहिरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उनका देश गाजा में दो दिन के सीजफायर का प्रस्ताव करता है और फिलीस्तीनी कैदियों के बदले चार इजरायली बंधक रिहा किए जाएंगे।
6. अल-अरेबिया चैनल के मुताबिक हमास, इजिप्ट के प्रस्ताव को स्वीकार करने का इच्छुक है। हालांकि वह इजरायल की ओर से गारंटी भी चाहता है कि वह मिस्त्र क प्रस्ताव को व्यापक सौदे का हिस्सा बनाने के लिए प्रतिबद्ध होगा।