---विज्ञापन---

भूकंप के झटकों से फिर हिली धरती, आज चीन में आया 4.3 की तीव्रता वाला Earthquake

Earthquake in China: तिब्बत, नेपाल और चीन में मंगलवार को आए भूकंप के बाद आज फिर चीन में भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता 4 से ज्यादा रही है। भूकंप उसी जिजांग शहर में आया जो, तिब्बत-चीन के बॉर्डर पर बसा है और चीन की तरफ से माउंट एवरेस्ट का एंट्री पॉइंट है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 9, 2025 08:58
Share :
Earthquake in China
Earthquake (File Photo)

Earthquake Tremors Occured in China: धरती आज फिर भूकंप के झटकों से डोल गई। तिब्बत और नेपाल में 7 जनवरी को आए भूकंप के झटके चीन में भी महसूस किए गए थे। इसके बाद अब तक चीन-नेपाल और तिब्बत में लगातार आफ्टरशॉक लग रहे हैं। इसके बाद आज 9 जनवरी की सुबह फिर चीन के जिजांग में भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है।

भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे आए भूकंप का केंद्र 50 किलोमीटर की गहराई में मिला है। भूकंप चीन के कब्जे वाले उसकी जिजांग जिले में आया, जिसके शिगत्से शहर में 2 दिन पहले 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी। पूरे शहर को मलबे में तब्दील कर दिया था और 126 लोगों की जान ली थी। 7 जनवरी को आई आपदा से पीड़ित लोग आफ्टरशॉक झेलने के बाद आज सुबह फिर भूकंप आने से हिल गए।

---विज्ञापन---

 

7 जनवरी को चीन में मारे गए थे 32 लोग

बता दें कि 7 जनवरी को नेपाल में आए 7.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके चीन में भी लगे थे। नेपाल के पास बसे पश्चिमी चीन के पहाड़ी इलाकों में भूकंप से 32 लोगों की मौत हो गई। वहीं भूकंप का सबसे ज्यादा असर चीन के कब्जे वाले तिब्बत के शहर शिगत्से पर पड़ा। इस शहर में 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप से काफी तबाही मची। 126 लोगों की मौत हो गई।

घर-इमारतें ढह गईं। पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। पूरा शहर मलबे से भरा पड़ा है और ब्लैकआउट हो गया है। लोगों को अंधेरे में माइनस तापमान के साथ खुले आसमान के नीचे रात बितानी पड़ रही है। चीन की सरकार ने इस शहर को फिर से बसाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, क्योंकि यह शहर माउंट एवरेस्ट जाने के लिए चीन की तरफ से एंट्री पॉइंट है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 09, 2025 08:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें