Earthquake hits china kyrgyzstan border: चीन में बुधवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके लगे हैं। किर्गिस्तान-झिंजियांग बॉर्डर के पास यह भूकंप के झटके लगे हैं। जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.6 रिक्टर स्केल मापी गई है। इससे पहले मंगलवार को चीन में भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता 7.2 रिक्टर स्केल मापी गई थी। इसमें कई घर तबाह हो गए। इसके अलावा तीन लोगों की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हुए थे।
भूकंप से जमीन में 10 किलोमीटर तक गहरा गड्ढा हो गया
German Research Center for Geosciences (GFZ) के अनुसार बुधवार को आए भूकंप में जमीन में 10 किलोमीटर तक गहरा गड्ढा हो गया। 48 घंटों में चीन में दूसरी बार भूकंप आया है। बुधवार तड़के दोबारा आए भूकंप के झटकों से लोग डरे हुए हैं। भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलें। कुछ देर के लिए किर्गिस्तान-झिंजियांग बॉर्डर इलाके में अफरातफरी का माहौल था। हर तरफ पुलिस, एंबुलेंस और बचाव दल की गाड़ियों के सायरन बजते सुनाई पड़ रहे थे। फिलहाल स्थानीय सिविक एजेंसियां भूकंप से हुए जानमाल के नुकसान का पता लगा रहीं हैं।
तीव्रता 5.0 होने पर इमारतों को नुकसान होने का खतरा
जानकारी के अनुसार रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 या इससे अधिक होने पर इमारतों को नुकसान पहुंचता है। इससे कमजोर इमारतें ढहने और जानमाल का खतरा रहता है। वैज्ञानिकों के अनुसार जब कभी भूकंप आए आप घर से बाहर निकलें। किसी भी इमारत, बिजली के खंभे, पेड़ आदि की आड़ न लें, इनसे दूर रहें। जानकारों के अनुसार भूकंप आने पर हमेशा खुले मैदान या खुली जगह जाएं और वहां तब तक रुके रहें जब तक कि भूकंप के झटके खत्म न हो जाएं। जानकारी के अनुसर इससे पहले आया भूकंप का केंद्र चीन-नेपाल बॉर्डर पर था। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता तकरीबन 7.2 मापी गई थी।
ये भी पढ़ें.. Delhi-NCR में बार-बार क्यों आ रहे भूकंप, कहीं यह किसी अनहोनी की आहट तो नहीं..