Earthquake: तीन दिनों में दूसरी बार अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप रविवार तड़के सुबह आया। फिलहाल, भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, सुबह 02 बजकर 14 मिनट पर अफगानिस्तान के फैजाबाद से 273 किमी दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। NCS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 180 किलोमीटर की गहराई में थी।
और पढ़िए –डेनमार्क के क्राउन प्रिंस और प्रिंसेस पहुंचे आगरा, ताजमहल को देख कर बोले- वाह ताज
Earthquake of Magnitude:4.3, Occurred on 26-02-2023, 02:14:52 IST, Lat: 38.10 & Long: 73.39, Depth: 180 Km ,Location: 273km ENE of Fayzabad, Afghanistan for more information Download the BhooKamp App https://t.co/tnkZ7vjt8B @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/hIwrs7fqYm
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 25, 2023
पापुआ न्यू गिनी में भी लगे भूकंप के झटके
अफगानिस्तान के अलावा, पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
और पढ़िए –प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ को तोहफे में दी मेघालय स्टोल और नगा शॉल, जानिए इसकी खासियत
Notable quake, preliminary info: M 6.5 – New Britain region, Papua New Guinea https://t.co/RXlVLLTjcI
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) February 25, 2023
बता दें कि शनिवार को जापान के होक्काइडो (Hokkaido) द्वीप के पूर्वी इलाके में भी धरती हिली थी। होक्काइडो में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई थी। पिछले एक महीने में तुर्की, सीरिया, तजाकिस्तान, अफगानिस्तान, भारत समेत दुनिया के कई राष्ट्रों में भूकंप के झटके आए हैं।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें