---विज्ञापन---

दुनिया

म्यांमार में भीषण भूकंप से भारी तबाही, 144 लोगों की मौत, 700 से ज्यादा लोग घायल

म्यांमार और पड़ोसी देश थाईलैंड में आए भीषण भूकंप ने पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया को हिलाकर रख दिया है। म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 और 6.4 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई। इस भूकंप के चलते कई इमारतें जमींदोज हो गईं। म्यांमार में अब तक 144 लोग मारे गए हैं और 730 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 28, 2025 22:05
Building collapsed after the tremors of a strong earthquake

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में शुक्रवार को आए तेज भूकंप से धरती कांप उठी। इसका असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी देखने को मिला है। भूकंप का केंद्र म्यांमार में था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गई। भूकंप के झटकों से बैंकॉक में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत धूल के गुबार के बीच ढहती नजर आ रही है और वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं।

म्यांमार में 144 लोगों की मौत, 700 से ज्यादा घायल

रॉयटर्स के मुताबिक, म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद 6.4 तीव्रता के आफ्टरशॉक ने भारी तबाही मचाई। इस आपदा में अब तक 144 लोगों की मौत हो चुकी है और 732 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये आंकड़ा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, ये जानकारी म्यांमार की सैन्य सरकार (जुंटा) के प्रमुख ने दी है।कंप के झटके से कई इमारतें गिर गईं और बड़े क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। भूकंप ने थाईलैंड को भी प्रभावित किया है। एक अधिकारी ने कहा कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- विनाशकारी भूकंप से म्यांमार में मस्जिद ध्वस्त, 20 लोगों की जान गई, मातम में बदलीं ईद की खुशियां

कई क्षेत्रों में आपातकाल की स्थिति घोषित

भूकंप से कई इमारतें, पुल और ऐतिहासिक इमारतें गिर गई हैं। इससे कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.7 थी और इसकी गहराई 10 किमी (6.2 मील) थी। भूकंप का केंद्र मांडले शहर से 17.2 किमी दूर था, जहां करीब 15 लाख लोग रहते हैं। मांडले के अलावा सगाइंग, नेपिडॉ और अन्य क्षेत्रों में भी भूकंप का जबरदस्त असर देखा गया। म्यांमार में सत्तारूढ़ सैन्य जुंटा ने कई क्षेत्रों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है और देशों से तत्काल मदद मांगी है। हालांकि, नुकसान की सीमा के बारे में जानकारी अभी भी स्पष्ट नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में गिरी हुई इमारतें, दरारों वाली सड़कें और बर्बाद हो चुके घर देखे जा सकते हैं। मांडले के एक निवासी ने रॉयटर्स को बताया, ‘जब सब कुछ हिलने लगा तो हम सभी घर से बाहर भागे। मैंने अपनी आंखों के सामने एक पांच मंजिला इमारत को गिरते हुए देखा। शहर में हर कोई सड़क पर था और कोई भी इमारतों के अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर रहा है।’

---विज्ञापन---

थाईलैंड में भी भूकंप का असर, 117 लोग फंसे

म्यांमार के साथ ही पड़ोसी थाईलैंड भी भूकंप से थर्रा उठा। बैंकॉक में निर्माणाधीन एक गगनचुंबी इमारत के मलबे के नीचे से 8 लोग मारे गए और दर्जनों श्रमिकों को बचाया गया है। बताया जा रहा है कि लगभग 117 लोग अभी भी फंसे हुए हैं और बड़े पैमाने पर राहत-बचाव अभियान चल रहा है। थाईलैंड में एक अलग स्थान पर एक और व्यक्ति की मौत हुई है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 28, 2025 10:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें