Donald Trump Threatens Hamas: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को एक बार फिर सीधी धमकी दी है, क्योंकि हमास गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों पर हमला करने की तैयारी में है. राष्ट्रपति ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर हमास ने हमला किया तो वे उसके एक-एक मेंबर को मिट्टी में मिला देंगे, हमास का नामोनिशां मिटा देंगे. इजराइल के साथ युद्धविराम के बावजूद हमला समझौते का प्रत्यक्ष और गंभीर उल्लंघन होगा, जिसका अंजाम भुगतना होगा.
खुफिया सूत्रों से मिली हमास के हमले की जानकारी
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि विश्वसनीय खुफिया सूत्रों से रिपोर्ट मिली है कि हमास युद्धविराम का गंभीर उल्लंघन करने की तैयारी कर रहा है और इस बार वह अपने ही लोगों को निशाना बनाने की कोशिश में है। अमेरिका ने इस जानकारी के आधार पर ही हमास को चेताया और धमकी दी कि गाजा शांति समझौते के तहत युद्ध रुक चुका है और गाजा में शांति स्थापित होने लगी है. अब अगर हमास ने हमला किया तो मध्यस्थता करके हासिल किया लक्ष्य कमजोर पड़ जाएगा.
लोगों की रक्षा के लिए कदम उठाएगा अमेरिका
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर हमास युद्धविराम की शर्तों के तहत अपने दायित्वों का पालन नहीं करता और गाजा में हमले जानी रखता है तो लोगों की सुरक्षा और युद्धविराम की अखंडता को बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. हमास की ओर से कोई भी आक्रमण न केवल युद्धविराम का उल्लंघन होगा, बल्कि लंबे समय से गाजा में शांति के लिए कि जा रहे राजनयिक प्रयासों के लिए भी खतरा होगा और अमेरिका ऐसा कभी होने नहीं देगा.
स्पेन पर क्यों भड़के डोनाल्ड ट्रंप? कहा- NATO का अपमान किया, वफादार नहीं है, सजा मिलनी चाहिए
ट्रंप ने बनाई 21 सूत्रीय गाजा शांति योजना
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा में नरसंहार को रोकने के लिए 21 सूत्रीय शांति योजना बनाई थी, जिसे भारत समेत दुनियाभर के करीब 20 देशों की सहमति से लागू किया जा चुका है इसके तहत इजरायल और हमास में युद्धविराम हो चुका है गाजा से इजरायल की सेना वापस जा चुकी है इजरायल ने फिलीस्तीनी बंधकों को भी रिहा कर दिया है हमास ने भी इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है और मृतकों के शव भी लौटा दिए हैं, लेकिन अब हमास हथियार डालने के लिए तैयार नहीं है, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही धमकी दे चुके हैं कि अगर हमास ने हथियार नहीं डाले तो अमेरिका की सेना गाजा में घुसेगी और हमास का खात्मा कर देगी.