---विज्ञापन---

दुनिया

‘इतना टैरिफ लगाऊंगा चुकाना मुश्किल हो जाएगा’, डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को फिर दी धमकी

Donald Trump Tariff Threat: रूस से तेल व्यापार को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर भारत को टैरिफ की धमकी दी है. उनका कहना है कि अगर भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा तो वे भारत पर और ज्यादा टैरिफ लगा देंगे, जो चुकाना मुश्किल हो जाएगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 20, 2025 12:00
Donald Trump | PM Modi | Reciprocal Tariffs
राष्ट्रपति ट्रंप भारत और रूस के तेल व्यापार को खत्म करना चाहते हैं.

Donald Trump Threatenes India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक बार फिर टैरिफ लगाने की धमकी दी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को फिर चेतावनी दी है कि यदि वह रूसी तेल की खरीद को सीमित नहीं करता तो उसे भारी टैरिफ चुकाते रहना होगा. पिछले गुरुवार को किए गए अपने दावे को आगे बढ़ाते हुए ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हम रूस से तेल खरीदने का काम खत्म करने जा रहे हैं, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें भारी टैरिफ देना होगा.

‘डोनाल्ड ट्रंप भड़के और फेंके कागज’, जेलेंस्की पर US प्रेसिडेंट को आया गुस्सा, जानें क्यों हुआ विवाद?

---विज्ञापन---

भारत को लेकर किया दावा फिर दोहराया

जब उनसे पूछा गया कि भारत सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई तो ट्रंप ने जवाब देते हुए फिर से दोहराया कि अगर वे ऐसा कहते हैं तो उन पर और ज्यादा टैरिफ लग सकता है. एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वे रूस से तेल खरीदना बंद कर देंगे. इसके लिए एक प्रक्रिया होती है, जिसे पूरा करने में समय लगेगा, लेकिन तेल व्यापार कम करने की प्रक्रिया जल्दी पूरी कर देंगे.

भारत ने खारिज किया राष्ट्रपति ट्रंप का दावा

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस दावे को आगे बढ़ाते हुए भारत को चेतावनी दी है कि अगर भारत ने रूस से तेल खरीदना इसी तरह जारी रखा तो इसका खामियाजा और ज्यादा टैरिफ चुकाकर भुगतना पड़ेगा. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप के दावे के बाद भारत में केंद्र सरकार पर विपक्षी दलों ने निशाना साधा तो भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने राष्ट्रपति ट्रंप के दावे को सिरे से खारिज करते हुए बयान दिया कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच ऐसी कोई बात नहीं हुई, जैसी अमेरिकी राष्ट्रपति बता रहे हैं.

---विज्ञापन---

‘25000 अमेरिकी जान गंवाते अगर…’, समुद्री जहाज पर एयर स्ट्राइक को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

ट्रंप से तेल व्यापार पर बात से इनकार

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा सहयोग पर चर्चा चल रही है, लेकिन दोनों के बीच रूस से तेल व्यापार को लेकर कोई बात नहीं हुई और न ही कोई वादा किया गया. इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप के इस दावे की पुष्टि नहीं कर सकते कि भारत ने रूस से तेल खरीद बंद करने पर सहमति जताई है. उन्होंने पहले ही भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा रखा है, जिसमें से 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ इसीलिए लगाया है, क्योंकि भारत और रूस को तेल व्यापार चल रहा है.

First published on: Oct 20, 2025 11:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.