---विज्ञापन---

दुनिया

ट्रंप से मुलाकात के दौरान पुतिन ले गए थे ‘Poop Suitcase’, सुरक्षा के लिए किया गया खास इंतजाम

Trump-Putin Meeting: 15 अगस्त 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में मीटिंग हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग के दौरान पुतिन की टीम के पास एक खास किस्म का सूटकेस था।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 18, 2025 09:32
Donald Trump Putin Meeting Poop Suitcase
Photo Credit- X

Trump-Putin Meeting: अलास्का में हुई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मीटिंग से जुड़ी कई बातें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। जैसा कि सब जानते हैं कि पुतिन अपनी सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं रहने देते हैं। उसके लिए उनकी टीम हर तरह से तैयार रहती है। हाल ही में अलास्का में हुई मीटिंग में भी पुतिन के बॉडीगार्ड के पास एक सूटकेस था। दरअसल, ये एक ‘पूप सूटकेस’ था, जो पुतिन के मल को जमा करने के लिए था। आमतौर पर ऐसा किसी भी बड़े लीडर की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जाता है।

क्या है Poop Suitcase?

जब पुतिन अपने देश के बाहर जाते हैं, तो उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है, क्योंकि जरा सी चूक भी उनकी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलास्का में हुई ट्रंप और पुतिन की मीटिंग के दौरान रूस के राष्ट्रपति की सिक्योरिटी के लिए एक पूप सूटकेस साथ लाया गया था। बता दें कि इस सूटकेस का इस्तेमाल पुतिन का मल जमा करने के लिए किया गया। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि कोई उनके मल के जरिए उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का पता न लगा सके, क्योंकि कोई भी जानकारी रूस के लिए खतरा बन सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पुतिन से मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस में बड़ी बैठक, ट्रंप से मिलेंगे जेलेंस्की, कौन-कौन रहेगा मौजूद?

खास टॉयलेट का होता है इस्तेमाल

राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा के लिए इस तरह के कदम पहले भी उठाए जा चुके हैं। एएनआई के मुताबिक, फ्रांस और वियना की यात्रा के दौरान भी इस तरह की सिक्योरिटी देखने को मिली थी। 2017 में पुतिन फ्रांस के दौरे पर गए थे। उनको खतरा था कि दूसरे देश उनके मल के जरिए उनको नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा, जब पुतिन वियना यात्रा पर गए थे, तब भी उनके लिए पोर्टेबल टॉयलेट का इस्तेमाल किया गया था।

---विज्ञापन---

ये ऐसा टॉयलेट होता है, जिसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया जा सकता है। कहा जा सकता है कि यात्राओं के बाद पुतिन से जुड़ी एक भी चीज उस देश में नहीं छोड़ी जाती है, जहां वो जाते हैं। यहां तक कि उनका मल भी वापस रूस लाया जाता है।

ये भी पढ़ें: ‘रूस को अपनी जमीन दे दे यूक्रेन’, जंग रोकने में नाकाम ट्रंप ने दी सलाह!

First published on: Aug 18, 2025 08:54 AM

संबंधित खबरें