अमेरिका में Tik Tok पर पाबंदी नहीं लगेगी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह चीन के साथ के समझौता करने जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति से से फोन पर बातचीत करने वाले हैं और समझौते को अंतिम रूम देने वाले हैं. चीन और अमेरिका के बीच तनातनी चल रही हैं और इसके बाद अमेरिका में Tik Tok को बैन किए जाने की चर्चा हो रही थी.
ANI के अनुसार, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने पुष्टि की कि समझौते की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया गया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रम्प इस समझौते को पूरा करने के लिए शुक्रवार को चीनी नेता शी जिनपिंग से बातचीत करने वाले हैं. सीएनएन के अनुसार, बेसेंट ने सोमवार को मैड्रिड में कहा, ” राष्ट्रपति ट्रंप ने इसमें भूमिका निभाई, कल रात हमने उनसे बात की और इसको लेकर चीन से बातचीत की है. दोनों देशों के राजनयिक इस हफ्ते स्पेन में व्यापार और उससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…