Donald Trump Net Worth: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा झटका लगा है. उन्हें और उनके परिवार को तगड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. प्रॉपर्टी और धन की हानि हुई है, क्योंकि ट्रंप फैमिली की नेटवर्थ में एक अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट आई है, जिसकी वजह क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का क्रैश होना है, जिसके चलते मार्केट में भी कोहराम मचा हुआ है.
ट्रंप-ब्रांडेड मेमोकॉइन और एरिक ट्रंप के बिटकॉइन इन्वेस्टमेंट कंपनी में घाटा हुआ है, लेकिन एरिक ट्रंप ने इन्वेस्टर्स से क्रिप्टो मार्केट में अपने इन्वेस्टमेंट को डबल करने का आग्रह किया और इसे खरीदारी का शानदार मौका बताया. 6 अक्टूबर 2025 को क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम 125000 डॉलर के हाइक पर थे, लेकिन अचानक 30% गिरकर 86,174 डॉलर पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें: ‘एहसान फरामोश हैं जेलेंस्की और यूक्रेन’, जेनेवा में क्यों भड़के डोनाल्ड ट्रंप? शांति समझौते पर दिया अल्टीमेटम
सितंबर महीने में 7.3 अरब डॉलर थी नेटवर्थ
30 दिन में बिटकॉइन के दामों में 22% की गिरावट देखने को मिली है. वहीं फोर्ब्स के अनुसार, डोनाल्ड की नेटवर्थ अब 6.2 अरब डॉलर है, जो सितंबर महीने में 7.3 अरब डॉलर थी, यानी उनकी नेटवर्थ में सीधे 1.1 अरब डॉलर की गिरावट आई है. वहीं यह गिरावट ट्रुथ सोशल की मूल कंपनी ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) के शेयर में तेजी से गिरावट आने से आई है.
बता दें कि सितंबर 2025 में डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्थ साल 2024 की तुलना में 3 अरब डॉलर बढ़ गई थी. इस बढ़ोतरी के साथ ट्रंप फोर्ब्स की सूची में शामिल अमेरिका के सबसे अमीर 400 लोगों में शामिल हो गए थे. लिस्ट में वे 201 नंबर पर थे, लेकिन नेटवर्थ में गिरावट के साथ उनकी रैंक भी गिर गई है. इससे जहां आर्थिक नुकसान हुआ, वहीं उनकी इमेज पर भी असर पड़ा.
यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में मीटिंग के बाद मेयर ममदानी ने ट्रंप को फिर दिखाए तेवर, फिर खुलकर बताया ‘फासीवाद’
इस वजह से बढ़ी थी डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्थ
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप की नेटवर्थ में 3 अरब डॉलर का इजाफा क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में इन्वेस्टमेंट के कारण हुई थी. ट्रंप और उनके तीनों बेटों को वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल कंपनी के को- फाउंडर्स बनाया गया है, जो एक डी-सेंट्रलाइज्ड फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म है. इसे सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था और इस कंपनी ने 100 अरब $WLFI टोकन बनाए.
जिनमें से 22.5 अरब टोकन ट्रंप की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली कंपनी को दिए. यह टोकन जब लॉन्च हुए तो इनकी कीमत 0.31 डॉलर थी, जो अब 0.158 डॉलर है.










