---विज्ञापन---

दुनिया

क्या यूक्रेन में सेना तैनात करेंगे डोनाल्ड ट्रंप? व्हाइट हाउस से आया बड़ा अपडेट

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन में युद्ध खत्म कराने के लिए अमेरिका यूक्रेन में सेना तैनात कर सकता है। व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने का एक विकल्प यह हो सकता है। जमीन पर नहीं, लेकिन हवाई सेना तैनात करने का विकल्प अमेरिका के पास है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 22, 2025 12:07
Donald Trump | Trump Tariffs | Digital Service Tax
राष्ट्रपति ट्रंप को टैरिफ के जवाब में डिजिटल सर्विस टैक्स लगने का डर सता रहा है।

US Army in Ukraine: क्या अमेरिका अपनी सेना यूक्रेन में तैनात करेगा? इसे लेकर व्हाइट हाउस से बड़ा अपडेट आया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने दिया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका सुरक्षा की गांरटी के तौर पर यूक्रेन में हवाई सेना तैनात कर सकता है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने जमीनी सेना तैनात करने से इनकार कर दिया है। अगर यूक्रेन के सुरक्षा गारंटी देने का विकल्प सोचा जाएगा तो अमेरिका की सेना यूक्रेन के हवाई क्षेत्र में तैनात किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, बोले- 15 दिन में पता चल जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होगा या मचेगी तबाही

---विज्ञापन---

पुतिन और जेलेंस्की शर्तों पर युद्धविराम चाहते

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म कराने का प्रयास कर रहे हैं। शांति वार्ता के लिए वे रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को मना भी चुके हैं, लेकिन युद्धविराम की शर्तें न मानने के कारण युद्ध खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे। वहीं अमेरिका के एक नेता भी यह कह चुके हैं कि यूक्रेन के लिए किसी न किसी तरह की सुरक्षा गारंटी जरूर तय की जाएगी। अब इसमें अमेरिका के सैनिकों की यूक्रेन में तैनाती होगी या कुछ और, इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते।

यह भी पढ़ें: ‘दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित फैसला था यूक्रेन को हमला न करने देना’, जो बाइडेन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप

---विज्ञापन---

रूस और यूक्रेन शर्तों पर चाहते युद्धविराम

बता दें कि 15 अगस्त 2025 को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात हुई थी। बैठक का मकसद ही रूस और यूक्रेन युद्ध खत्म कराना था, लेकिन इस बैठक में युद्धविराम पर सहमति नहीं बनी, लेकिन राष्ट्रपति पुतिन ने जेलेंस्की के साथ शांति वार्ता करने पर सहमति जताई। वहीं उन्होंने 3 शर्तें रखीं कि यूक्रेन को रूस को वह इलाके देने होंगे, जो वह चाहता है। नाटो का सदस्य बनने का सपना देखना छोड़ना होगा और यूक्रेन पश्चिमी देशों से मेलजोल भी नहीं बढ़ाएगा।

वहीं 18 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। इस बैठक में उनके साथ यूरोपीय संघ की अध्यक्ष और ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी आए थे। जेलेंस्की ने बैठक में रूस के साथ शांति वार्ता करने की सहमति जताई, लेकिन रूस की शर्तें मानने से इनकार किया। साथ ही जेलेंस्की सुरक्षा की गारंटी पर अड़े हुए हैं। यूरोपीय देशों ने भी अमेरिका से यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी देने की अपील करते हुए युद्ध खत्म कराने को कहा है।

यह भी पढ़ें: पुतिन यूक्रेन से युद्ध खत्म करने को राजी, रूसी राष्ट्रपति ने रखीं ये 3 शर्तें

दूसरी ओर, राष्ट्रपति ट्रंप ने उनकी मौजूदगी में पुतिन और जेलेंस्की की शांति वार्ता कराने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन रूस ने फिलहाल किसी तरह की बातचीत करने से इनकार कर दिया है। रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे पर युद्धविराम में रुचि नहीं रखने का आरोप लगाया है।

First published on: Aug 22, 2025 11:40 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.