अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक और झटका दिया है। ट्रंप ने कहा कि जो देश वेनेजुएला से तेल खरीदते हैं उन पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। ये फैसला 2 अप्रैल से लागू होगा। उनके इस ऐलान से चीन, भारत और स्पेन को तगड़ा झटका लगेगा। ट्रंप के इस कदम से वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता पैदा हो सकती है।
ट्रंप की यह घोषणा भारत के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उसने अभी-अभी वेनेजुएला से तेल खरीदना शुरू किया है। भारत ने 2023 में वेनेजुएला से 22 मिलियन बैरल तेल का आयात किया था। जोकि उसके कुल कच्चे तेल खरीद का 1.5 प्रतिशत है। एक रिपोर्ट के अनुसार वेनेजुएला ने 2023 में 6 लाख 60 हजार बैरल तेल भारत, चीन और स्पेन को एक्सपोर्ट किया था।
ये भी पढ़ेंः टेरर एक्ट में गिरफ्तार महरंग बलोच कौन? पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक से क्या कनेक्शन
2 अप्रैल से लागू होगा नया टैरिफ
बता दें कि ट्रंप के इस नए ऐलान से कई देशों में हड़कंप मच गया है। भारत, चीन और स्पेन के अलावा यूरोप के कई और देश ऐसे है जो वेनेजुएला से अपनी जरूरत का तेल खरीदते हैं। ट्रंप ने सोशल प्लेटफाॅर्म ट्रुथ पर कहा कि वेनेजुएला के तेल खरीदारों पर लगाया गया 25 प्रतिशत का नया टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा। गौरतलब है कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर तेल बेचने पर प्रतिबंध लगा रखा है। आंकड़ों के अनुसार रूस, सिंगापुर भी वेनेजुएला से तेल खरीदते हैं। इसके अलावा जनवरी महीने में अमेरिका ने वेनेजुएला से 8.6 मिलियन बैरल तेल इंपोर्ट किया था।
ट्रंप ने इसलिए लगाए प्रतिबंध
राष्ट्रपति ट्रंप ने वेनेजुएला पर ये प्रतिबंध क्यों लगाए हैं? इसके पीछे कई बड़े कारण है। ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला जानबूझकर हजारों अपराधियों को अमेरिका भेजता है। इससे पहले पिछले महीने अमेरिका ने निर्वासन पाइपलाइन को निलंबित कर दिया था। वेनेजुएला ने कहा कि वो फ्लाइट्स को स्वीकार नहीं करेगा। बता दें कि ट्रंप ने 2 अप्रैल को विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए लिबरेशन डे घोषित किया है।
ये भी पढ़ेंः इंजीनियर अमित गुप्ता कौन? जिसे डेटा चोरी के आरोप में कतर पुलिस ने हिरासत में लिया