---विज्ञापन---

दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप की ‘हेल्थ’ पर बड़ा खुलासा, MRI स्कैन रिपोर्ट आई सामने, क्या बोलीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव?

Donald Trump Health Update: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले उनकी एक फोटो वायरल हुई और फिर पता चला कि उन्होंने अपना MRI कराया है. इसके चलते उठे सवालों का जवाब देते हुए व्हाइट हाउस की ओर से उनकी रिपोर्ट और रिजल्ट जारी किए गए हैं, यानी व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति ट्रंप का हेल्थ अपडेट दिया है.

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Dec 2, 2025 06:30
Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump Health Update: क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीमार हैं? क्या उन्हें कोई गंभीर बीमारी है? क्या अब उनकी उम्र का असर उनके शरीर पर पड़ने लगा है? एक फोटो वायरल होने के बाद उठे इन सवालों का जवाब व्हाइट हाउस की ओर से दे दिया गया है. जी हां, राष्ट्रपति ट्रंप की MRI स्कैन रिपोर्ट और इसके रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. MRI अक्टूबर महीने में कराया गया था, जिसे रूटीन मेडिकल चेकअप का पार्ट बताया गया है.

कहां और किस अंग का हुआ था स्कैन?

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि अक्टूबर 2025 में राष्ट्रपति ट्रंप का वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में रूटीन हेल्थ चेकअप हुआ था. इस दौरान उनका प्रिवेंटिव स्कैन किया गया था, ताकि उनके दिल (कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम) और पेट (एब्डॉमिनल सिस्टम) की जांच की जा सके. MRI स्कैन सिर्फ दिल और पेट की हेल्थ जांचने के लिए किया गया था, ब्रेन की टेस्टिंग करना इसका मकसद नहीं था, क्योंकि वे कॉग्निटिव टेस्ट पहले ही पास कर चुके हैं.

क्या कहती है ट्रंप की MRI स्कैन रिपोर्ट?

लेविट ने बताया कि व्हाइट हाउस के फिजिशियन डॉ. शॉन बार्बाबेला ने राष्ट्रपति ट्रंप के MRI की रिपोर्ट और इसके रिजल्ट का एक मेमो जारी किया है. इस मेमो में क्लीयर किया गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप की MRI रिपोर्ट बिल्कुल नॉर्मल है और वे बिल्कुल स्वस्थ हैं. उनके दिल और नसों में किसी तरह की सूजन, सिकुड़न या थक्के नहीं हैं. उनका पेट भी बिल्कुल स्वस्थ है. उनके शरीर के सभी अंग पूरी तरह से काम कर रहे हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उन्हें किसी तरह की कोई हेल्थ प्रॉब्लम नहीं है.

---विज्ञापन---

क्यों उठ रहे थे ट्रंप की हेल्थ पर सवाल?

बता दें कि पिछले दिनों राष्ट्रपति ट्रंप की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके अनुसार वे फ्लोरिडा में मार-ए-लागो क्लब में एक खिड़की के पास बैठे हैं. उनके आंखें बंद थी और मुंह खुला हुआ था. पोलो खेलते समय पहनी जाने वाली सफेद टी-शर्ट और कैप पहनी हुई थी, जिस पर 45-47 लिखा था. इस तस्वीर को देखकर मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज समेत कई डेमोक्रेट्स ने उनकी हेल्थ को लेकर सवाल उठाए.

सवालों में जवाब में क्या बोले थे ट्रंप?

फोटो वायरल होते हुए मीडिया तक पहुंची तो 30 नवंबर 2025 को फ्लोरिडा से लौटते समय एयरफोर्स वन में पत्रकारों ने उनसे उनकी हेल्थ के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2025 में MRI कराया था, लेकिन स्कैन किस बॉडी पार्ट का हुआ था, उन्हें नहीं पता, लेकिन जल्दी ही वे अपनी हेल्थ रिपोर्ट जारी कर देंगे और एक दिसंबर को व्हाइट हाउस ने मीडिया से किया वादा पूरा किया.

First published on: Dec 02, 2025 06:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.