---विज्ञापन---

दुनिया

‘हमें कायर नहीं बल्कि जिद्दी चाहिए’, बिना नाम लिए बालेन शाह पर किसने साधा निशाना?

नेपाल में Gen-Z आंदोलन के बाद अब नेतृत्व को लेकर मतभेद बढ़ गए हैं. काठमांडू के मेयर बालेन शाह पर धारन के मेयर हरका संपंग ने देश संकट के समय कायरता दिखाने का आरोप लगाया है. संपंग खुद को राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए आगे बढ़ा रहे हैं और नेपाल आर्मी चीफ से भी मिले हैं. दूसरी ओर, बालेन शाह ने पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का समर्थन दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 11, 2025 20:33
Harka Sampang A Revolution
Harka Sampang A Revolution

नेपाल में Gen-Z आंदोलन के बाद अब नेतुत्व किसे सौंपा जाए, इस पर मंथन चल रहा है। हालांकि नेतृत्व किसे सौंपा जाए, इसको लेकर मतभेद भी सामने आ रहे हैं। पहले नेतृव के नाम को लेकर प्रदर्शनकारियों के दो गुटों के बीच झड़प की खबर सामने आई तो वहीं अब बालेन शाह पर निशाना साधा गया है और लोगों से बालेन शाह से सावधान रहने की अपील की गई है।

धरण उप-महानगरपालिका के मेयर हरका राज राय संपंग ने काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन शाह पर देश संकट के समय कायरता दिखाने और सड़कों पर न उतरने का आरोप लगाया है। संपंग ने फेसबुक पोस्ट में बिना नाम लिए कहा कि ऐसे नेतृत्व के कारण देश न तो आगे बढ़ पाया है और न ही कोई दिशा तय हो सकी है।

---विज्ञापन---

संपंग Gen-Z प्रदर्शन के बाद बने हालात में खुद को राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए आगे रख रहे हैं। उन्होंने अंतरिम सरकार की संभावनाओं के बीच नेपाल आर्मी चीफ अशोकराज सिग्देल से भी मुलाकात की है। वहीं बालेन शाह खुद सामने नहीं आए हैं बल्कि उन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व देने का समर्थन किया है।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद कम से कम चार ऐसे नाम सामने आए हैं, जिनके अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने की सर्चा हुई है. काठमांडू के मेयर और रैपर बालेन्द्र शाह ‘बालेन’, पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की, बिजली बोर्ड के पूर्व प्रमुख कुलमन घीसिंग और धरान के वर्तमान महापौर हरका राज संपांग राय उर्फ ​​हरका संपांग के अंतरिम पीएम बनाने जाने की चर्चा हुई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें :

हालांकि अब प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच अंतरिम पीएम के नाम को लेकर विवाद हो गया है. प्रदर्शनकारी आपस में भी उलझ गए हैं और हिंसक झड़प कर रहे हैं. अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, जबकि जेन-जेड प्रतिनिधियों, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल और सेना प्रमुख के बीच बातचीत चल रही है.

First published on: Sep 11, 2025 06:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.