शंघाई: चीन में सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन हो रहा है। पाबंदियों के बावजूद लोग शंघाई की सड़कों पर उतर आए हैं। जानकारी के मुताबिक राजधानी बीजिंग से शुरू हुआ प्रदर्शन अब तक लॉन्चो, शियान, चोंगकिंग, वुहान, झेंगझोऊ, कोरला, होटन, ल्हासा, उरुमकी, शंघाई आदि शहरों तक पहुंच गया है।यह प्रदर्शन राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ है। कोरोना के बाद चीन की इकोनॉमी नीचे गिरी है।
This is an extraordinary, historic moment in China Protests are breaking out across the country-from Beijing, to elite colleges, to other major cities, and even far flung places
Shocking to hear people chanting for Xi to step down #ChinaProtests #XiJinping #ChinaUprising #China pic.twitter.com/GyyCZ2DXSn— Rakesh Jha (@RakeshJ47933963) November 28, 2022
---विज्ञापन---
वहीं, चीन में फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक चीन में पिछले 7 दिनों में कोरोना के 1,48,322 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 418 लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन में जीरो कोविड पॉलिसी को लेकर यह बवाल व प्रदर्शन हो रहें हैं।
प्रदर्शनकारियों ने कोविड प्रतिबंधों को खत्म करने की मांग की है। लोगों ने जीरो कोविड पॉलिसी की वजह से उनका जीवन प्रभावित होने की बात कही। लोगों के मुताबिक वह खाना खाने समेत रोजमर्रा के जरूरी सामान के लिए घर से बाहर नहीं निकल पा रहे।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें