---विज्ञापन---

ब्रिटेन में आया कोरोना का नया वैरिएंट ‘एरिस’, जानें कितना खतरनाक?

COVID-19 Variant EG.5.1 in UK: ब्रिटेन में कोरोनावायरस का नया वेरिएंट EG.5.1 काफी तेजी से फैल रहा है। यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने कोरोना के नए वेरिएंट को ‘एरिस’ नाम भी दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, कोरोना का नया वेरिएंट ‘एरिस’ तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन से आया है। पिछले महीने पहली […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 5, 2023 08:27
Share :
COVID 19,COVID Cases,EG 51 in UK,EG.5.1,EG.5.1 in UK,Eris,New Coronavirus Variant,New COVID Variant,New COVID-19 Variant,New Variant EG.5.1 in UK,New Variant Eris,UK,UK Health Security Agency

COVID-19 Variant EG.5.1 in UK: ब्रिटेन में कोरोनावायरस का नया वेरिएंट EG.5.1 काफी तेजी से फैल रहा है। यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने कोरोना के नए वेरिएंट को ‘एरिस’ नाम भी दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, कोरोना का नया वेरिएंट ‘एरिस’ तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन से आया है। पिछले महीने पहली बार इसका मामला सामने आया था। यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने कहा कि ‘एरिस’ 7 नए कोरोना वेरिएंट में से एक है।

UKHSA के मुताबिक, ईजी.5.1 (एरिस) को पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3 जुलाई, 2023 को इसे कोरोना के नए वेरिएंट के रूप में पहचाना गया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दो हफ्ते पहले ही ईजी.5.1 वेरिएंट पर नज़र रखना शुरू कर दिया था।

---विज्ञापन---

WHO के महानिदेशक बोले- सतर्कता में कमी नहीं लानी चाहिए

WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस ने कहा था कि लोग टीकों और पूर्व संक्रमण से बेहतर सुरक्षित हैं, लेकिन देशों को अपनी सतर्कता में कमी नहीं लानी चाहिए। नया वेरिएंट कितना खतरनाक है, इस बारे में उन्होंने कहा कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि नया वेरिएंट अधिक गंभीर है। क्योंकि UKHSA के नए डेटा से पता चला है कि ब्रिटेन में मिले रहे कोरोना के नए मामले में एरिस से संक्रमित मरीजों की संख्या 14.6 प्रतिशत है।

UKHSA के रेस्पिरेटरी डेटामार्ट सिस्टम के जरिए 4,396 सैंपल में से 5.4 प्रतिशत मरीजों में ही कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि पिछली रिपोर्ट में 4,403 में से 3.7 प्रतिशत थे। UKHSA के टीकाकरण चीफ डॉक्टर मैरी रामसे ने कहा कि इस सप्ताह की रिपोर्ट में कोरोना मामलों में वृद्धि देख रहे हैं। विशेषकर बुजुर्गों में कोरोना के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। हम बारीकी से निगरानी रख रहे हैं।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि नियमित और पूरी तरह से हाथ धोने से आपको कोरोना और अन्य वायरस से बचाने में मदद मिलती है। यदि आपमें सांस की बीमारी के लक्षण हैं, तो हम जहां संभव हो दूसरों से दूर रहें।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Aug 05, 2023 07:18 AM
संबंधित खबरें