China Supports Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश और दुनिया के लोगों में आक्रोश है। पूरी दुनिया में इस अटैक की भरपूर निंदा हो रही है। अमेरिका से लेकर रूस, ब्रिटेन, फ्रांस जैसी बड़ी शक्तियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया और पाक की कड़ी निंदा की। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि अगर भारत-पाक के बीच युद्ध होता है तो चीन किसका साथ देगा। दरअसल पाकिस्तान के साथ चीन के रिश्ते अच्छे हैं ऐसे में कहीं न कहीं ऐसा लग रहा है कि वो पाक के नापाक इरादों में उसका साथ दे सकता है।
चीन ने पाकिस्तान की ओर से उठाई आवाज
दरअसल चीन और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते बहुत ही अच्छे हैं। ऐसे में कहीं न कहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि वो पाक का साथ देगा। पाकिस्तान ने इजिप्ट और तुर्की के बाद चीन के साथ डिप्लोमैटिक बातचीत कर समर्थन की मांग की। चीन ने भी पाकिस्तान की ओर से आवाज उठाई और कहा कि स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi के शतक से बिहार में जश्न, समस्तीपुर से सामने आया शानदार वीडियो
हमें तो पहले ही पता था ऐसा होगा
ORF में फेलो और चीन मामले के जानकार कल्पित मणक्किर का कहना है कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि चीन पाकिस्तान का पक्ष ले रहा है। इसके पीछे चीन का ही फायदा है। दरअसल बीते 4 सालों से भारत और चीन के रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। हालांकि कुछ समय से भारत-चीन के रिश्तों में कुछ सुधार आ रहा था लेकिन अब पाक के समर्थन में आए चीन को लेकर फिर शंका हो गई है।
क्या है पाक और चीन के रिश्ते का सच
सवाल ये भी है कि चीन और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते कैसे हैं? दरअसल पाक के साथ चीन के गहरे रिश्ते की वजह रणनीतिक और आर्थिक हित है। सीपेक के तहत पाकिस्तान में चीन के ऐसे कई प्रोजेक्ट हैं जिन पर किसी तरह की आंच आने से पहले ही वो बचाव की कोशिश करेगा। पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान चीन में बने हथियारों का सबसे बड़ा आयातक है। ऐसे में ये एकदम सही है कि पाकिस्तान उसका हम मौसम का साथी है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान जाने के सवाल पर क्या बोली सीमा हैदर? मैं भारत की बहू हूं…