Road Accident in Germany: जर्मनी के म्यूनिख शहर में एक शख्स ने प्रदर्शनकारियों पर कार चढ़ा दी। इस हादसे में करीब 28 लोग घायल हुए हैं। घटना म्यूनिख के डाउनटाउन इलाके के पास स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10:30 बजे हुई। ड्राइवर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटनास्थल से मिनी कार बरामद
मीडिया रिपोट के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल से मिनी कार को बरामद किया है। फायर सर्विस विभाग ने बताया कि हादसे में कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। म्यूनिख के मेयर डाइटर राइटर ने इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने बताया कि घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। घटना के वक्त सर्विस वर्कर्स यूनियन के लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। म्यूनिख पुलिस ने एक बयान में कहा कि डचौअर (Dachauer) और सीडल (Seidle) स्ट्रीट के इलाके में बड़ी पुलिस कार्रवाई चल रही है।
🇩🇪#Germany — 28 People have been injured so far in #Munich as a result of the attack.
---विज्ञापन---📽️ Scenes from Munich after the car attack.
📷 The car ramming incident in Munich happened in a location very close to the Hotel Bayerischer Hof, where the Munich Security Conference will be… pic.twitter.com/TCDUUcAwiF— 🔴 Wars and news 🛰️ (@EUFreeCitizen) February 13, 2025