---विज्ञापन---

Germany: कार ने प्रदर्शनकारियों को कुचला, कई बच्चे समेत 28 घायल

Germany: म्यूनिख में शुक्रवार से 'म्यूनिख सिक्योरिटी समिट' का आयोजन शुरू होने वाला है। इस समिट में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस शामिल होंगे। इसी बीच समिट वाली जगह से सिर्फ 1.5 किमी दूर एक बड़ा हादसा हुआ है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 13, 2025 18:26
Share :
Accident in Germany

Road Accident in Germany: जर्मनी के म्यूनिख शहर में एक शख्स ने प्रदर्शनकारियों पर कार चढ़ा दी। इस हादसे में करीब 28 लोग घायल हुए हैं। घटना म्यूनिख के डाउनटाउन इलाके के पास स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10:30 बजे हुई। ड्राइवर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटनास्थल से मिनी कार बरामद 

मीडिया रिपोट के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल से मिनी कार को बरामद किया है। फायर सर्विस विभाग ने बताया कि हादसे में कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। म्यूनिख के मेयर डाइटर राइटर ने इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने बताया कि घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। घटना के वक्त सर्विस वर्कर्स यूनियन के लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। म्यूनिख पुलिस ने एक बयान में कहा कि डचौअर (Dachauer) और सीडल (Seidle) स्ट्रीट के इलाके में बड़ी पुलिस कार्रवाई चल रही है।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 13, 2025 05:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें