---विज्ञापन---

दुनिया

कनाडा के वैंकूवर में भयानक हादसा! SUV ने भीड़ को कुचला, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

कनाडा के वैंकूवर में एक कार ने लोगों को कुचल दिया। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है, लेकिन अभी तक मरने वालों की संख्या पता नहीं चली है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Author Written By: vishal.angrish Updated: Apr 27, 2025 12:43
Canada Vancouver Accident

कनाडा के वैंकूवर में चल रहे एनुअल लापु-लापु स्ट्रीट फेस्टविल में भयानक हादसा हुआ है। तेज रफ्तार SUV कार अचानक भीड़ में घुस गई और लोगों को कुचलते हुए निकल गई। हादसे में कई लोगों में मारे जाने की आशंका है। सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो की बाढ़ आ गई है। हादसास्थल पर कई पुलिस कारें, एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियां दिखाई दे रही हैं और घायल लोग जमीन पर पड़े हुए हैं।

वैंकूवर की स्थानीय पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को स्थानीय समयानुसार 8 बजे के करीब ई. 41वें एवेन्यू और फ्रेजर में स्ट्रीट फेस्टिवल चल रहा था कि अचानक हादसा हो गया। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग मारे गए हैं, लेकिन घटना कोई हादसा है या आतंकी हमला? इस एंगल से जांच कर रहे हैं। जांच करने के बाद ही आगामी जानकारी शेयर कर पाएंगे।

---विज्ञापन---

 

मेयर ने दी हादसे की जानकारी

वैंकूवर के मेयर किम सिम ने हादसे की पुष्टि की और कहा कि हादसे के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। डराने वाली हादसा था। लापू लापू डे फेस्टिवल चल रहा था और लोग एन्जॉय कर रहे थे कि अचानक एक तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई। लोगों को कुचलती गई, जिससे चीख पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।

एक जगह दीवार से टकराकर कार रूक गई तो लोगों ने आरोपी ड्र्राइवर को पकड़कर पीटा। पुलिस ने किसी तरह ड्राइवर को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लिया। हादसा होने के कारणों की तलाश की जा रही है। कार जानबूझकर भीड़ में घुसाई गई या ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ या ड्राइवर नशे में था? इसकी जांच की जा रही है।

 

क्या है लापु-लापु फेस्टिवल?

न्यू डेमोक्रेटिक सांसद डॉन डेविस ने बताया कि वैंकूवर में लापु-लापु डे एक स्ट्रीट फेस्टिवल है, जो फिलीपींस के पहले राष्ट्रीय नायक दातु लापु-लापु के सम्मान में हर साल आयोजित किया जाता है। उन्होंने वर्ष 1521 में मैकटन की लड़ाई में स्पेनिश उपनिवेशवादियों के खिलाफ जीत का नेतृत्व किया था।

साल 2023 से 27 अप्रैल को ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा आधिकारिक तौर पर लापु-लापु दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह फेस्टिवल फिलिपिनो बीसी और सनसेट ऑन फ्रेजर बिजनेस एसोसिएशन द्वारा दक्षिण वैंकूवर में आयोजित किया जाता है।

First published on: Apr 27, 2025 12:03 PM

संबंधित खबरें