कनाडा के फेडरल चुनाव में लिबरल पार्टी ने बड़ी बढ़त बनाई है लेकिन वह अभी भी बहुमत से दूर है। मार्क कार्नी पीएम बने रहेंगे। कनाडा में सोमवार को फेडरल चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। जिसके नतीजे आज घोषित हुए हैं। इस बीच न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख जगमीत सिंह चुनाव हार गए। हार के बाद उन्होंने पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया। जगमीत सिंह खालिस्तान समर्थक माने जाते हैं। जगमीत सिंह ब्रिटिश कोलंबिया की बर्नाबी सेंट्रल सीट से चुनाव लड़े थे। इस सीट पर जगमीत को लिबरल पार्टी के उम्मीदवार वेड चांग ने करारी शिकस्त दी है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जगमीत सिंह की पार्टी एनडीपी को सिर्फ सात सीटें मिली। वहीं मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी 167 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी को 145 और क्यूबिक ब्लॉक को 23 सीटों पर जीत मिली है। बता दें कि कनाडा में चुनाव ऐसे समय में हुए जब वह अपने पड़ोसी अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर में उलझा है। चुनाव का आधिकारिक परिणाम 30 अप्रैल या 1 मई को आ सकता है।
2025 में होने थे संघीय चुनाव
बता दें कि कनाडा में आधिकारिक तौर पर 2025 में संघीय चुनाव होने थे लेकिन पीएम मार्क कार्नी ने पिछले महीने चुनाव कराने का ऐलान कर दिया था। गौरतलब है कि 2015 से प्रधानमंत्री रहे जस्टिन ट्रूडो ने 2025 की शुरुआत में पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद लिबरल पार्टी ने मार्क कार्नी को नया पीएम चुना था। कनाडा में प्रधानमंत्री का कार्यकाल सामान्यतः 4 साल का और अधिकतम 5 साल का होता है।
ये भी पढ़ेंः POK में लॉन्चिंग पैड से बंकरों में पहुंचे आतंकी, भारत की जवाबी कार्रवाई से डरा पाकिस्तान
गठबंधन सरकार की संभावना
कनाडा में जीत के लिए 170 सीटों की जरूरत होती है। जबकि लिबरल पार्टी को अब तक 145 सीटों पर जीत मिली है। ऐसे में अब लिबरल पार्टी छोटी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बना सकती है। जानकारी के अनुसार लिबरल पार्टी क्यूबिक ब्लॉक के साथ मिलकर सरकार बना सकती है। अब तक क्यूबिल ब्लॉक को 23 सीटों पर जीत मिली है। जोकि पिछली बार मिली सीटों से 10 सीटें कम है।
ये भी पढ़ेंः Canada Elections: कनाडा में किस पार्टी की सरकार बनने के चांस, सर्वे में किसे मिल रही कितनी सीटें?