---विज्ञापन---

दुनिया

Canada में बढ़ा भारत का मान, संसद में नई ऊंचाइयों पर पहुंचे भारतीय मूल के ये 4 नेता

Canada News: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की नई कैबिनेट में चार भारतीय मूल के नेताओं को अहम पद मिले हैं। इसके अलावा संसद में अब तक का रिकॉर्ड टूटा है और 22 भारतीय मूल के उम्मीदवार पहुंचे। आइए जानते हैं कौन हैं वो 4 भारतीय मूल के सदस्य और उन्हें क्या पद मिले हैं।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: May 15, 2025 07:39
canada cabinet
canada cabinet

Canada News: कनाडा के नए मंत्रिमंडल में चार भारतीय मूल के चेहरों को खास जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस लिस्ट में अनीता आनंद से लेकर रूबी सहोता, रणदीप सराय और मनिंदर सिद्धू के नाम शामिल हैं। इसके अलावा अब तक रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारतीय मूल के 22 उम्मीदवार संसद पहुंच गए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मंत्रिमंडल में इतनी बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोगों का होना हमारे देश के लिए गर्व की बात है। आइए जान लेते हैं कौन हैं ये चारों दिग्गज और उन्हें मिले हैं क्या पद?

भारतीय मूल के लोगों को मिले अहम पद

प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपनी 28 सदस्यीय कैबिनेट की घोषणा कर दी है। नए मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के 4 लोगों को अहम जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि इससे पहले जस्टिन ट्रूडो के हाथों से जिम्मेदारी लेने के बाद पीएम मार्क कार्नी ने 24 सदस्यीय कैबिनेट बनाई थी, जिसमें 2 लोग भारतीय मूल के भी शामिल थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में पहली दो हिंदू युवतियां कौन थीं? जिन्होंने कशिश चौधरी से पहले रचा था इतिहास

कौन हैं मनिंदर सिद्धू?

मनिंदर सिद्धू को मार्क कार्नी की कैबिनेट में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री का पद मिला है। वो ब्रैम्पटन ईस्ट से सांसद हैं। बताया जा रहा है कि अमेरिका से व्यापारिक विवादों के बीच सिद्धू अहम भूमिका निभाने वाले हैं। सिद्धू के बैकग्राउंड की बात करें तो वो बचपन से ही कनाडा में रहे हैं और वहीं उन्होंने अपनी शिक्षा प्राप्त की है। मनिंदर सिद्धू इससे पहले कई बड़े मंत्रियों के संसदीय सचिव का कार्यभार संभाल चुके हैं।

---विज्ञापन---

रणदीप सराय कौन हैं?

अब बात कर लेते हैं रणदीप सराय की जिन्हें कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की कैबिनेट में अंतरराष्ट्रीय विकास मामलों का राज्य सचिव का पद मिला है। रणदीप ने कनाडा से ही अपनी शिक्षा प्राप्त की है और उन्हें वहां की राजनीति में काफी समय हो गया है। बता दें कि रणदीप को कनाडा की संसद में सदस्य के रूप में 4 साल हो गए हैं। सबसे पहले साल 2015 में और फिर 2019 और 2021 में फिर चुने गए थे।

रूबी सहोता कौन हैं?

मार्क कार्नी की कैबिनेट में रूबी सहोता को अपराध नियंत्रण मामलों की सचिव का पद मिला है। रूबी 2015 से ब्रैम्पटन नॉर्थ में सांसद के रूप में काम कर रही हैं। रूबी ने सस्केचेवान यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली है। सहोता पेशे से वकील थीं और वो युवाओं से जुड़े मुद्दों पर काम करती थीं।

अनीता आनंद

भारत मूल की अनीता आनंद को मार्क कार्नी की कैबिनेट में विदेश मंत्री का पद मिला है जो बहुत अहम है। 57 साल की अनीता रक्षा और नवाचार मंत्रालय की जिम्मेदारी बखूबी निभा चुकी हैं। अनीता के पिता तमिल और मां पंजाबी हैं। उनका जन्म नोवा स्कोटिया के केंटविल में हुआ था। अनीता के माता-पिता डॉक्टर थे और वो 60 के दशक से ही कनाडा में रह रहे हैं।

टूटा अब तक का रिकॉर्ड

कनाडा की कैबिनेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि संसद में 22 उम्मीदवार भारतीय मूल के थे। इससे पहले सबसे अधिक संख्या थी 17। अब कनाडा की कैबिनेट में हर साल भारतीय मूल के लोगों की संख्या बढ़ रही है जो हमारे देश के लिए गर्व की बात है।

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मणिपुर के चंदेल जिले में 10 सशस्त्र कैडर मारे

First published on: May 15, 2025 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें