---विज्ञापन---

80 घंटे बाद भी क्यों नहीं बुझी कैलिफोर्निया की आग? क्या हॉलीवुड जलकर हो जाएगा खाक?

California Los Angeles Wildfire All Details: कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। इस आग के कारण हॉलीवुड पर भी खतरा मंडरा रहा है। सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर यह आग कब बुझेगी?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jan 11, 2025 12:45
Share :
California Los Angeles Wildfire

California Los Angeles Wildfire Latest Update: अमेरिका के कैलिफोर्निया में लगी आग पूरी दुनिया के लिए चिंता का कारण बन गई है। 80 घंटे बाद भी अमेरिका इस आग पर काबू नहीं पा सका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस आग में 10 लोगों की मौत हो गई, 10 हजार से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो गई हैं और 30 हजार से ज्यादा घर आग की चपेट में आ चुके हैं। आलम यह है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी अपना घर खाली करना पड़ा।

आग से कितना हुआ नुकसान?

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी यह आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच हई है। हालांकि कई घंटों की मशक्कत के बाद इस आग को हॉलीवुड हिल्स तक पहुंचने से रोका गया है। आंकड़ों की मानें तो पिछले 4 दिन में यह आग 35 एकड़ जमीन में फैल गई, जिससे 8 बिलियन डॉलर (68 हजार करोड़) रुपए का नुकसान हुआ है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 48000 करोड़ का नुकसान, कर्फ्यू-इमरजेंसी; अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अग्निकांड से कैसे हालात?

कैसे लगी आग?

कैलिफॉर्निया के लॉस एंजिलिस के जंगलों में आग लगने की असली वजह सामने नहीं आई है। हालांकि इसके पीछे 2 थ्योरी बताई जा रही हैं। पहला किसी पर्यटक ने कैंपिंग के दौरान जंगल में आग जलाई, जिससे यह आग पूरे जंगल में फैल गई। दूसरा जंगलों के बीच से गुजरने वाले बिजली के तारों से आग लग सकती है।

---विज्ञापन---

अचानक कैसे फैली आग?

खबरों की मानें तो पिछले 2 साल से कैलिफोर्निया में भारी बारिश देखने को मिली, जिससे जंगल में ढेर सारी घांस उग आई थी। वहीं इस साल बारिश कम होने से जंगल सूखा पड़ा था, जिससे आग तेजी से फैल गई। वहीं कैलिफोर्निया से 200 मील दूर ग्रेट बेसिल रेगिस्तान से आने वाली गर्म हवाओं ने भी आग की लपटों में घी का काम किया। यह हवाएं सांता एना की पहाड़ियों से होते हुए कैलिफोर्निया आती हैं, जिससे इन्हें सांता एना एयर भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें- Donald Trump की बिना शर्त रिहाई कैसे? जानें इस कानून के बारे में सबकुछ

80 घंटे बाद भी क्यों नहीं बुझी आग?

लॉस एंजिलिस में लगी आग को बुझाने के लिए 5 फॉरेस्ट सर्विस एयर टैंकर, 10 हेलिकॉप्टर और 7500 फायर फाइटर्स मौजूद हैं। मगर 80 घंटे बाद भी इस आग पर काबू नहीं पाया गया है। TFRI (Tropical Forest Research Institute) के वैज्ञानिक धीरज गुप्ता का कहना है कि यह कैनोपी फायर है। यह आग पेड़ों के ऊंचे झुरमुटों पर लगी है और ऊपर ही ऊपर एक पेड़ से दूसरे पेड़ तक फैलती है। इसे रोकना आसान नहीं है।

कैसे बुझेगी आग?

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हॉलीवुड हिल्स की तरफ जाने वाली सनसेट फायर पर काबू पा लिया गया है। हालांकि सांता एना हवाओं के कारण यह आग अभी और भी ज्यादा फैल सकती है। हवा की स्पीड कम होने या हवा उल्टी दिशा में बहने के बाद ही इस आग पर काबू पाया जा सकता है। वहीं अगर आसपास के इलाके में नमी बन जाए या फिर जंगल में तेज बारिश हो, तभी यह आग बुझ सकती है। इस आग को पूरी तरह से बुझाने में महीनों लग जाएंगे।

यह भी पढ़ें- विमान से कूदते यात्रियों का वीडियो वायरल, इंजन में आग की अलर्ट के बाद मची भगदड़

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jan 11, 2025 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें