US Los Angeles Fire Latest Update : कैलिफोर्निया के जंगलों में भड़की आग की चपेट में लॉस एंजिल्स और उसके आसपास के बड़े इलाके आ गए हैं। आग में जलकर 10,000 दुकान और मकान राख हो गए। आग की लपटों ने 10 लोगों की जान ले ली और 180,000 से अधिक लोगों को बेघर कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। गुरुवार शाम को नई आग भड़की, जिससे यह आशंका बढ़ गई है कि आने वाले दिनों में संकट और भी बढ़ सकता है।
लॉस एंजिल्स में कई जगह आग लगी
पैसिफिक पैलिसेड्स की आग, जिसने 19,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र को जला दिया है, लॉस एंजिल्स के इतिहास में सबसे विनाशकारी जंगल की आग में से एक है। इस क्षेत्र में दर्जनों ब्लॉक सुलगते हुए मलबे में तब्दील हो गए। 5 चर्च, 7 स्कूल, 2 पुस्तकालय, बुटीक, बार, रेस्तरां, बैंक और किराने का सामान सबकुछ नष्ट हो गया। 1920 में बने विल रोजर्स वेस्टर्न रेंच हाउस और टोपांगा रेंच मोटल भी राख हो गए। सरकार अभी तक यह अनुमान नहीं लगा पा रही है कि इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : भीषण अग्निकांड के डराने वाले वीडियो; 30000 लोग बेघर, जानें क्यों धधक रहे Los Angeles के जंगल?
150 अरब डॉलर का नुकसान
मौसम और उसके प्रभाव पर आंकड़े उपलब्ध कराने वाली प्राइवेट कंपनी एक्यूवेदर ने गुरुवार को नुकसान और आर्थिक क्षति का अनुमान बढ़ाकर 135-150 अरब डॉलर कर दिया। कई ऐतिहासिक इमारतें और घर अब मलबे में तब्दील हो चुके हैं। एक अन्य बड़ी आग पासाडेना के पास ईटन फायर में 5,000 से अधिक इमारतों को जलाकर राख कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : 72KM स्पीड वाला बर्फीला तूफान, 8-10 इंच बर्फबारी, 5 की मौत; Hurricane ब्लेयर से अमेरिका में कैसे हालात?
लॉस एंजिल्स में स्कूल कॉलेज बंद
लॉस एंजिल्स की मेयर कैरेन बास ने पहले ही चेतावनी दी थी कि तेज हवाओं से आग और भड़क सकती है एवं उस पर काबू पाना और भी मुश्किल हो सकता है। इस घटना में अबतक 10 लोगों की जान चली गई है, जिनमें से पांच लोग ईटन फायर से हैं और अन्य मौतें पूरे क्षेत्र में लगी आग से हुईं। भारी धुएं के कारण शुक्रवार को शहर के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अमेरिका में दूसरे सबसे बड़े लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने घोषणा की है कि स्थितियां सुधरने पर ही अब स्कूल कॉलेज खुलेंगे।