---विज्ञापन---

लग्जरी अपार्टमेंट में मिले 2 अमेरिकी मॉडल्स के शव, मौत के पीछे सामने आई ये बड़ी वजह

2 models found dead in us: संयुक्त राज्य अमेरिका से बड़ी खबर है। यहां के लॉस एंजिल्स शहर में लग्जरी अपार्टमेंट्स से दो मॉडल्स से शव बरामद किए गए हैं। लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग की ओर से पुष्टि की गई है कि 31 साल की मॉडल मालेसा मूनी 12 सितंबर को मृत पाई गई हैं। […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 19, 2023 11:35
Share :
models death, crime news

2 models found dead in us: संयुक्त राज्य अमेरिका से बड़ी खबर है। यहां के लॉस एंजिल्स शहर में लग्जरी अपार्टमेंट्स से दो मॉडल्स से शव बरामद किए गए हैं। लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग की ओर से पुष्टि की गई है कि 31 साल की मॉडल मालेसा मूनी 12 सितंबर को मृत पाई गई हैं। उनका शव डाउनटाउन एलए अपार्टमेंट से बरामद किया गया है। वहीं, इससे दो दिन पहले 10 सितंबर को भी एक मॉडल की बॉडी मिली थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 32 वर्षीय निकोल कोट्स का शव भी उनके अपार्टमेंट से बरामद किया गया है। दोनों मॉडल के शव सिर्फ एक किलोमीटर दूरी से ही बरामद किए गए हैं। मालेसा मूनी का शव बंकर हिल में स्थित उनके लग्जरी अपार्टमेंट से मिला है। अभी तक उनका परिवार स्पॉट पर नहीं पहुंच पाया है। पुलिस की ओर से माना जा रहा है कि मूनी का मर्डर किया गया है। जिसके बाद इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

---विज्ञापन---

पुलिस दोनों मामलों में तलाश रही संबंध

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 10 बजे किसी ने घर पर नॉक किया था। लेकिन कोट्स ने कोई रिस्पांस नहीं दिया। जिसके दो घंटे बाद किसी ने फोन करके घर में बॉडी होने की सूचना दी थी। पुलिस मामले में हत्या से इन्कार कर रही है। लेकिन परिवार का कहना है कि यह मर्डर है।

---विज्ञापन---

कोट्स की चाची मे स्टीवंस ने बताया कि लग रहा है कि यह मर्डर है। क्योंकि शव देखकर नहीं लगता कि उनकी भतीजी की मौत प्राकृतिक हो। कोट्स की मर्दर शेरोन कोट्स ने कहा कि बेटी की मौत की जांच होनी चाहिए। इसके पीछे जो कोई भी हो, उसको सामने लाकर हमें इंसाफ दिया जाए। पुलिस दोनों घटनाओं को कड़ी से जोड़कर भी जांच कर रही है।

सीरियल किलिंग की आशंका जताई

पता लगाया जा रहा है कि मौत के पीछे असल वजह क्या है। वहीं, लोग मामले को सीरियल किलिंग की घटनाओं से भी जोड़कर देख रहे हैं। परिवारों का भी मानना है कि दोनों घटनाओं में जोड़ हो सकता है। लोगों ने मांग की है कि मामले की तह तक जांच हो।

हो सकता है कि दोनों महिलाओं के बीच कोई संबंध हो। कोट्स की चचेरी बहन शेनिया मेसन ने मांग की है कि सच्चाई को सामने लाया जाए। हम लोगों को कुछ भी ठीक नहीं लग रहा है। दोनों की मौत एक ही इलाके में होना उन लोगों को काफी चिंतित कर रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 19, 2023 11:35 AM
संबंधित खबरें