---विज्ञापन---

दुनिया

Big Breaking: उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई क्षेत्र में दो मिसाइलें दागीं, तनाव बढ़ा

नई दिल्ली: उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के क्षेत्र में दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। सियोल रक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी है। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों के अनुसार, उत्तर कोरिया ने समुद्र में दो क्रूज़ मिसाइलों को दागा है। पिछले महीने के बाद से पहली बार हथियारों का परीक्षण किया है। एक अज्ञात सैन्य […]

Author Edited By : Pulkit Bhardwaj Updated: Aug 17, 2022 12:51
MISSIELS
MISSIELS

नई दिल्ली: उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के क्षेत्र में दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। सियोल रक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी है। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों के अनुसार, उत्तर कोरिया ने समुद्र में दो क्रूज़ मिसाइलों को दागा है। पिछले महीने के बाद से पहली बार हथियारों का परीक्षण किया है।

एक अज्ञात सैन्य अधिकारी ने बुधवार को योनहाप समाचार एजेंसी को बताया, “आज सुबह हमें पता चला कि उत्तर कोरिया ने दक्षिण प्योंगन प्रांत के ओनचोन से पश्चिम सागर में दो क्रूज मिसाइलें दागी हैं।”

---विज्ञापन---

इस तरह के आखिरी हथियारों का परीक्षण 10 जुलाई को हुआ था, जब उत्तर कोरिया ने कई रॉकेट लॉन्चरों को दागा था।

 

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया, “अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सैन्य अधिकारी इस घटना के बाद कई पहलुओं की जांच कर रहे हैं, इसमें उड़ने की दूरी भी शामिल है।”

बता दें कि उत्तर कोरिया ने अपने हथियार कार्यक्रमों पर कड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद इस साल प्रतिबंधित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) सहित हथियारों के परीक्षण की एक अभूतपूर्व लहर को अंजाम दिया है।

उन प्रतिबंधों का विस्तार क्रूज मिसाइलों तक नहीं है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि उत्तर कोरिया 2017 के बाद पहली बार परमाणु हथियार का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है।

First published on: Aug 17, 2022 12:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.