नई दिल्ली: थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में सामूहिक गोलीबारी में 34 लोगों की मौत हो गई है। बैंकॉक पुलिस के अनुसार, थाईलैंड के नोंग बुआ लाम्फू प्रांत में में बच्चों के प्री-स्कूल डे-केयर सेंटर में गुरुवार को एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि पीड़ितों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक हमलावर एक पूर्व पुलिस अधिकारी था। बंदूकधारी अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। डे केयर सेंटर पर हमले का मकसद अभी भी अज्ञात है।
अभी पढ़ें – धमाके से थर्राया काबुल शहर, मस्जिद में हुआ विस्फोट, 5 मरे और 25 घायल
#UPDATE | Thailand: At least 31 people were killed in a mass shooting at a children's day-care centre in northeastern province of Thailand. Victims included both children and adults, Reuters reported citing a police spokesperson https://t.co/M4RWXaUFYy
— ANI (@ANI) October 6, 2022
इससे पहले पुलिस उप प्रवक्ता आर्कोन क्रेटोंग ने रॉयटर्स को बताया था कि, “कम से कम 20 लोग मारे गए हैं, अभी और जानकारी मिलनी बाकी है।”
Thailand | At least 20 people were killed in a mass shooting in a northeastern province of Thailand, Reuters reported citing a police spokesperson
— ANI (@ANI) October 6, 2022
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपराधी को पकड़ने के लिए सभी एजेंसियों को तैयार कर लिया है। बता दें कि थाईलैंड में बंदूक के स्वामित्व की दर क्षेत्र के कुछ अन्य देशों की तुलना में अधिक है। लेकिन आधिकारिक आंकड़ों में बड़ी संख्या में वे अवैध हथियार शामिल नहीं हैं, जिनमें से कई वर्षों से पड़ोसी देशों से वहां पहुंचे हैं।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें